शहर की भलाई के लिए Mexico के एक मेयर ने की शादी. किसी लड़की से नहीं, बल्कि मगरमच्छ से

Jayant

दुनियाभर में शादियों के रीति-रिवाज़ों में अनोखापन देखने को मिलता है. कुछ काफ़ी शानदार होते हैं, तो कुछ अंधविश्वासों से भरे. भारत में ही मांगलिक लड़के या लड़की को किसी पेड़ या जानवर से शादी करनी पड़ती है. बड़े-बड़े लोग इस अंधविश्वास को मानते हैं. तभी तो ऐश्वर्या राय को भी शादी पहले पीपल के पेड़ से करनी पड़ी थी.

लेकिन ऐसा नहीं है कि अजीबो-गरीब रीति-रिवाज़ो में सिर्फ़ भारत का ही हक है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां इन्हें काफ़ी महत्व मिलता है. Mexico के दक्षिणी क्षेत्र के एक छोटे से शहर के मेयर ने हाल ही में एक मगरमच्छ से शादी की है. ये शहर पूरी तरह से Sea Food पर निर्भर करता है. इस शादी के पीछे का कारण है कि इस शादी के बाद उस शहर का बिजनेस अच्छी तरह से आगे बढ़े. इस रिवाज़ की शुरुआत 1789 में की गई थी. यहा बनने वाले हर मेयर को किसी समुद्री जीव से शादी करनी पड़ती है और इस बार Victor Aguilar ने इस शादी के लिए मगरमच्छ को चुना.

Source: HT

ये शादी पूरे ज़ोर शोर से हुई. पूरा शहर इस शादी में उपस्थित था. हो भी क्यों न ये शादी पूरे शहर की भलाई के लिए ही तो की गई है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं