‘विंडोज 10 में अब हमें ड्राइव लगाते या हटाते समय ‘Quick Removal’ फ़ीचर नहीं दिखाई देगा

Maahi

आख़िरकार माइक्रोसॉफ़्ट ने ‘विंडोज 10 वर्जन 1809’ में से ‘Quick Removal’ फ़ीचर को हटा दिया है. ये वही फ़ीचर था जो हमें ड्राइव बाहर निकालने की अनुमति देता था.

geeksmate

जब कभी भी हम अपने डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप की ड्राइव में कोई सीडी या पेनड्राइव लगाते या हटाते थे, तो हमें एक हिदायत दी जाती थी ‘Safe To Remove Hardware’. अब हमें अपने डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर ये फ़ीचर देखने को नहीं मिलेगा.  

geeksmate

इसका मतलब ये हुआ कि अब हम विंडोज की इस हिदायत के बिना अपनी ड्राइव आसानी से निकाल सकते हैं.  

माइक्रोसॉफ़्ट के Support guidance के तहत अब ये फ़ीचर कंप्यूटर पर डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर उपलब्ध रहेगा. 

विंडोज़ की वो हिदायत हमें इरिटेट करती थी, क्योंकि कभी-कभी हम जो ड्राइव कंप्यूटर पर लगाते थे उसमें वायरस होने के चलते भी हमें हिदायत दी जाती थी, जो हमारे भले के लिए ही होती थी.

भले ही उस इरिटेटिंग फ़ीचर के बंद होने से हम ख़ुश हों, लेकिन वो हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं