मिलिट्री द्वारा किये गए ये 9 आविष्कार, आज बन गए हैं हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग

Ishan

किसी भी देश की आर्मी का कार्यक्षेत्र सिर्फ़ सरहद तक ही सीमित नहीं है. सुरक्षा से लेकर अनुसंधान, प्रौद्योगिकी से लेकर निर्माण के कार्यों में भी आर्मी हमेशा आगे रहती है. कहते हैं न, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. इसीलिए कई युद्धों में आर्मी ने कुछ ऐसे आविष्कार किये, जो युद्ध के मैदान पर तो कारगर सिद्ध हुए ही, बाद में हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का भी अंग बन गए.

1. कार्गो पैंट्स

ब्रिटिश सैनिकों ने 1930 में कार्गो पैंट्स पहनना शुरू किया था क्योंकि वो आरामदायक और गोलाबारूद रखने में सहायक थीं. कुछ समय बाद अमेरिकी सैनिकों ने भी इन्हें अपना लिया और 1900 के ही दशक में आम जनता के लिए कार्गो पैंट्स एक फैशन बन गईं.

AliExpress

2. GPS

आज-कल कहीं जाना हो, और रास्ता नहीं पता हो तो गूगल मैप्स हमेशा मदद करते हैं. ये जीपीएस या ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम US डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स ने 1990 के शुरूआती दौर में निर्मित किया था. प्रेसिडेंट क्लिंटन के आदेश पर 1996 में ये GPS आम नागरिकों को भी दिया जाने लगा.

Mil-Embedded

3. माइक्रोवेव

1945 में एक अमेरिकी साइंटिस्ट ने ये देखा कि द्वितीय विश्व युद्ध में उपयोग होने वाले राडार ट्रांसमीटर्स, माइक्रोवेव के रूप में इतनी उष्मा पैदा करते हैं कि इससे खाना बन सकता है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अगले 2 सालों में माइक्रोवेव ओवन का आविष्कार किया गया.

Rediff

4. जीप

आज भी सड़क पर जीप को देख कर लोग एक बार मुड़ कर ज़रूर देखते हैं. द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिकी सैनिक जीप का उपयोग दुश्मन पर नज़र रखने के लिए करते थे. दुनिया की सबसे पुरानी SUV में अब लेदर सीटें, MP3 प्लेयर और टचस्क्रीन कंसोल भी होता है.

TheAdsGarage

5. इंडस्ट्रियल फ़र्टिलाइज़र

प्रथम विश्व युद्ध के पहले 2 जर्मन वैज्ञानिक, फ्रिट्ज़ हबर और कार्ल बॉश ने वायुमंडलीय नाइट्रोजन को अमोनिया में तब्दील करने का तरीका ईजाद किया था. ये कृत्रिम नाइट्रेट्स का उपयोग युद्ध के समय TNT जैसे विस्फोटक बनाने में हुआ. उस समय जहां इस आविष्कार ने लाखों जानें ले ली थीं, वहीं आज उन वैज्ञानिकों का तरीका इंडस्ट्रियल फ़र्टिलाइज़र या खाद बनाने में उपयोग होता है. दुनिया की 1/3 जनसंख्या आज उनके इस आविष्कार की मदद से अपना जीवनयापन करती है.

MotherJones

6. डक्ट टेप

1942 में डक्ट टेप का आविष्कार कारतूस के डब्बे को सील करने के लिए हुआ था, जिससे उसमें पानी न भर सके. द्वितीय विश्व के दौरान सैनिकों को आभास हुआ कि इस टेप का उपयोग अपने सामान को भी ठीक करने के लिए हो सकता है.

Bootsnall

7. कंप्यूटर

द्वितीय विश्व युद्ध के समय, U.S. मिलिट्री ने सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर, ENIAC का आविष्कार किया था. आर्मी ने कंप्यूटर बनाने के लिए पूंजी इसलिए लगाई थी, जिससे बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी में उनका उपयोग हो सके.

WikiPedia

8. सेनेटरी नैपकिन

1914 में किंबर्ली-क्लार्क नाम की कंपनी के मुखिया, एर्नस्ट माहलर के हाथ एक ऐसा मटेरियल लगा जिसमें कॉटन के मुक़ाबले सोखने की क्षमता 5 गुना ज़्यादा थी. थोक में इसका उत्पाद करने से इसकी कीमत कॉटन से भी आधी हो जाती थी. जब 1917 में पहला विश्व युद्ध शुरू हुआ तो इस कंपनी ने सैनिकों के इलाज के लिए इस मटेरियल से सर्जिकल बैंडेज बनाना शुरू किया. वहीं रेड क्रॉस की नर्सें इसका उपयोग सेनेटरी नैपकिन की तरह करने लगीं. युद्ध के बाद किंबर्ली-क्लार्क ने व्यवसायिक तरीके से सेनेटरी नैपकिन का उत्पाद करना शुरू किया. बाद में इस मटेरियल से टिश्यू भी बनाए गए जो आज हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा हैं.

Pinterest

9. जेरीकैन

आज इन कैन्स का उपयोग पेट्रोल रखने के लिए जाता है, लेकिन 1930 में इसे जर्मन मिलिट्री उपयोग करती थी.

ThinkDefence

Feature Image Source: MenstruationResearch

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं