वो बचपन वाली 26 जनवरी, जिसमें ज़्यादा ख़ुशी प्रैक्टिस के लिए क्लास से छुट्टी मिलने की होती थी

Kratika Nigam

26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हर साल इस दिन के आने से पहले ही स्कूलों में कई तरह के प्रोग्राम बच्चों को तैयार कराए जाते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इस दिन के लिए बहुत भव्य तैयारियां की जाती हैं. इस दौरान परेड के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाते हैं.

pinimg

हर साल ये सब तैयारियां और कार्यक्रम मुझे अपने स्कूल वापस ले जाते हैं, जब हम सब बच्चे मिलकर इस दिन को ख़ुशी-ख़ुशी मनाते थे. गणतंत्र दिवस के दिन के लिए आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने वालों की लिस्ट में अपना नाम देखने की वो ख़ुशी कभी नहीं भुलाई जा सकती. वो ख़ुशी कार्यक्रम में हिस्सा लेने से ज़्यादा इस बात की होती थी, कि प्रेक्टिस करने की वजह से क्लास में नहीं जाना पड़ेगा. क्लास के बाकी बच्चों की तरह होमवर्क नहीं मिलेगा. पता था मुझे कि ये ख़ुशी सिर्फ़ चार-पांच दिन की ही है, मगर ऐसा लगता था जैसे पूरे जहां की ख़ुशियां मिल गईं मुझे.

google

26 जनवरी आने की ख़ुशी आज भी होती है बस मायने बदल चुके हैं. अब जॉब करने लग गई हूं और अब वो मस्तियां नहीं रह गईं, लेकिन जब छोटी थी तब बहुत मज़ा आता था. मैम जब पूछती थीं, कि कौन-कौन पार्टिसिपेट करेगा, तो मैं सबसे पहले हाथ उठा देती थी और जल्दी से डांस कॉम्प्टीशन में अपना नाम लिखा लेती थी.

Saloni Priya

वहां से शुरू होता था मेरी ख़ुशियों का और मेरे दोस्तों के जलने का दौर, क्योंकि प्रोग्राम में हिस्सा लेते ही, मैं मैम की सबसे फ़ेवरेट स्टूडेंट हो जाती थी. मेरे लिए नियम-क़ानून सब बिल्कुल बदल जाते थे. कुछ दिनों तक ऐसा लगता था, जैसे मैं कोई प्रिसेंस हूं.

navodayatimes

ऐसा सिर्फ़ स्कूल में ही नहीं घर पर भी होता था. कई बार मैं पापा को मम्मी से कहते सुनती थी, उससे कुछ मत कहना आजकल डबल मेहनत कर रही है. बस उसे पढ़ाई और डांस प्रैक्टिस पर ध्यान देने दो, देखना जीतकर आएगी. पापा का वो विश्वास एक अलग ताक़त देता था.

ytimg

पापा का मेरे ऊपर इतना विश्वास दिखाना मेरे भाई-बहन को हज़म नहीं होता था. जहां मैं टीचर और पापा की फ़ेवरेट हो जाती थी, वहीं मैं अपने दोस्तों और भाई-बहनों की दुश्मन. मगर उस दुश्मनी में एक अलग मज़ा होता था, दोस्तों की वो जलन बहुत सुकून देती थी.

depositphotos

आज जॉब करते ये सब बहुत याद आता है. 26 जनवरी के वो लड्डू बहुत याद आते हैं, सुबह-सुबह उठकर स्कूल जाना बहुत याद आता है. डांस कॉम्प्टीशन की ड्रेस और बाकी चीज़ें इकट्ठा करने के लिए दोस्तों के घर जाना बहुत याद आता है.

mahatmainternational
milkmaid

पता है अब नहीं मिलेंगे वो दिन, फिर भी मन कहीं न कहीं झूठी आस लगाता है काश! वापस आ जाएं वो दिन.

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
कमला की मौत: 34 साल पहले आई वो फ़िल्म जिसने अपने समय से आगे बढ़कर उन मुद्दों पर बात की जो अनकहे थे
Mother’s Day पर कुछ एहसास, कुछ अनकही बातें और अनुभव एक मां की तरफ़ से सभी लोगों के लिए
Mothers Day 2023 : वो 10 चीज़ें, जिनके लिए मांओं को दुनिया से माफ़ी मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है
बहन के पीरियड्स आने पर भाई ने कर दी हत्या, हैवानियत की इस कहानी में क्या समाज है ज़िम्मेदार?
आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह