बिना पुलिस की मदद के अंजान मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करना हुआ आसान

Sumit Gaur

शायद ही कोई ऐसी लड़की हो जिसे अंजान कॉल्स ने परेशान न किया हो या जानबूझ कर मनचलों ने उसके फ़ोन पर रॉग नंबर न डायल किया हो. इन अंजान कॉल्स से बचने के वैसे तो कई रास्ते हैं, जैसे उनका नंबर ही ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जाये. पर तब क्या हो जब आपका फ़ोन ही खो जाये और उसे ढूंढ़ने के लिए पुलिस ही FIR लिखने से मना कर दे. इस तरह की कई परेशानियां होती है, जब हम सोचते हैं कि काश बस एक बार पता चल जाये कि ये फ़ोन नंबर है कहां?

लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आये हैं, जो आपको इन सभी परेशानियों से निजाद दिलाएगा.

इसके लिए सबसे पहले आपको trace.bharatiyamobile.com नाम की साइट पर जाना पड़ेगा.

उसके बाद जिस मोबाइल की लोकेशन के बारे में जानकारी चाहिए उसका 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर बॉक्स में डाल कर एंटर कर दीजिये.

मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद उसको ट्रेस करने के लिए खोजने के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा.

जैसे ही आप क्लिक आप्शन पर क्लिक करेंगे, उस मोबाइल नंबर की लोकेशन, स्टेट के अलावा और भी कई डिटेल्स आपकी आंखों के सामने होंगी.

Source: jagran

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं