आजकल फ़ोटोग्राफ़ी करना मानों लोगों के लिए बच्चों का खेल है. बस फ़ोन उठाया और लगे खींचने फ़ोटो. इतना ही नहीं ये ख़ुद को बेहद उम्दा फ़ोटोग्राफ़र भी मानने लगे हैं. लेकिन असल फ़ोटोग्राफ़ी करना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए सही एंगल, लोकेशन, लाइट्स, लेंस और सबसे ज़रूरी चीज़ टाइमिंग के बारे में पता होना चाहिए.
ऐसे ही दो फ़ोटोग्राफ़र्स Asida Turava और Radosław Rędzikowski, ने फ़ोटोग्राफ़ी के लिए ज़रूरी सभी एलिमेंट्स का इस्तेमाल करके अपनी मॉडल्स की बेहतरीन फ़ोटोज़ खींची हैं.
इनकी मॉडल्स के नाम Alice Zakrzewska-Ciesek, Jagoda Dziura और Weronika Piła हैं.
ये फ़ोटोज़ केवल 3 दिनों में खींची गयीं हैं. इन फ़ोटोग्राफ़र्स ने बताया कि तीन दिनों तक लगातार दिन और रात एक करके हमने ये फोटोज़ खींचने के लिए अपनी मॉडल्स पर कभी रेत तो कभी पाउडर फेंका.
फ़ोटो को बेहतरीन बनाने के लिए मॉडल्स पर पानी की तेज़ धार फेंकी, और कभी आग का सहारा भी लिया.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इन फ़ोटोज़ में किसी भी तरह से फ़ोटोशॉप का इस्तेमाल नहीं किया गया है. मॉडल्स ने इस फ़ोटोशूट में केवल बालू, लाइट, पानी, पाउडर और आग के कपड़े पहने हैं. इसके अलावा कुछ नहीं.
ये फ़ोटोशूट वास्तव में थकाऊ अनुभव था.
इन फ़ोटोज़ में मॉडल्स के तन पर भले ही एक भी कपड़ा नहीं है, लेकिन इनमें कहीं भी आपको अश्लीलता नज़र नहीं आएगी.
एक फ़ोटोग्राफ़र को ऐसी फोटोज़ खींचने के लिए किसी फ़ोटोशॉप की नहीं, बल्कि दिमाग की ज़रूरत होती है.
किस-किस तरह से खींची गई हैं ये फ़ोटोज़ एक झलक.
इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आप भी यही बोलेंगे कि वाह क्या बात है…