आपकी कुंडली और हस्तरेखाएं ही नहीं, तिल भी होते हैं आपके भाग्य और चरित्र के सूचक

Komal

हर व्यक्ति के शरीर के किसी न किसी अंग पर तिल ज़रूर होता है. यह हमारे शरीर पर जन्मजात भी हो सकता है. शास्त्रों में बताया गया है कि हमारे शरीर पर पाए गए यह निशान हमारे भविष्य और चरित्र के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. आइए जानते हैं आपके शरीर के किस अंग का तिल क्या कहता है.

1. अच्छे भाग्य के सूचक

जिनकी Eyebrows के नीचे तिल होता है, वो लोग बुद्धिमान और कलात्मक होते हैं.

2. माथे पर तिल

ऐसे लोग मेहनती होते हैं. ये अच्छे प्रतिनिधि साबित होते हैं.

3. बुरे भाग्य के सूचक

नाक के बीच में तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे लोगों के हाथ में पैसा नहीं रुकता.

4. सर में तिल

ऐसे लोग राजनीति में अच्छा करते हैं. समाज में इन्हें राजाओं जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त होती है.

5. Eyebrows पर तिल

Eyebrows के बीच में तिल हो, तो इंसान पर धन की वर्षा होती है. दायीं Eyebrow पर तिल दिखाता है कि इंसान की शादी जल्दी होगी. बायीं Eyebrow पर तिल होना अशुभ होता है. ऐसे इंसान को करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

5. पलकों पर तिल

दायीं पलक पर तिल होने पर इंसान के पास दौलत की कमी नहीं होती. बायीं पलक पर तिल होना एक सामान्य जीवन का सूचक होता है.

6. आंखों पर तिल

जिनकी दायीं आंख पर दिल होता है, वो आसानी से पैसा कमा लेते हैं. जिनकी बायीं आंख पर तिल होता है वो लोग घमंडी होते हैं.

7. आंखों के नीचे तिल होना

ऐसे लोगों की लव-लाइफ में समस्याएं आती रहती हैं. बायीं आंख के नीचे तिल होना भी अच्छा नहीं माना जाता है.

8. कान पर तिल

ऐसे लोगों का जीवन विलासितापूर्ण रहता है. ये बुद्धिमान भी होते हैं. जिनके Ear lobe पर तिल होता है उनके बच्चे अच्छे होते हैं.

9. नाक पर तिल

ऐसे लोगों को गुस्सा जल्दी आता है. नाक के नीचे तिल अच्छी Sexual Drive का सूचक होता है.

10. ठुड्डी पर तिल

जिनकी ठुड्डी की दायीं तरफ़ तिल होता है वो बहुत सोच-समझ कर फैसले लेते हैं. जिनकी ठुड्डी की बायीं तरफ तिल होता है वो बेबाक होते हैं और हर बात मुंह पर बोलने में यकीन रखते हैं.

11. होंठ पर तिल

ऊपर के होंठ पर तिल होना इंसान के मन में समाजसेवा होने का सूचक होता है. जिनके निचले होंठ पर तिल होता है वो खाने के बेहद शौक़ीन होते हैं.

12. गाल पर तिल

दायें गाल पर तिल दिखाता है कि इंसान बहुत संवेदनशील है. ऐसे लोग अपने परिवार का बहुत अच्छे से ख़याल रखते हैं. इनकी उम्र भी लम्बी होती है. जिनके बायें गाल पर तिल होता है वो Introvert होते हैं.

13. जीभ पर तिल

ऐसे लोगों की शिक्षा में परेशानी आती है और इन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां भी रहती हैं.

14. गर्दन पर तिल

इनकी किस्मत अच्छी होती है और जहां उम्मीद नहीं होती वहां भी भाग्य इनका साथ देता है.

15. कंधे पर तिल

ऐसे लोग काफ़ी व्यावहारिक प्रवृत्ति की होते हैं. इनके दोस्त भी जल्दी बनते हैं.

16. बाहों पर तिल

ऐसे लोग मृदुल स्वाभाव के होते हैं. कोहनी के तिल दिखाते हैं कि इंसान को घूमने के शौक है.

16. सीने पर तिल

ये लोग आलसी होते हैं लेकिन इनका पारिवारिक जीवन सुखद होता है.

17. पीठ पर तिल

ऐसे लोग भरोसेमंद होते हैं और अच्छे दोस्त साबित होते हैं. इनके फैसले अकसर सही साबित होते हैं.

18. उंगलियों पर तिल

उंगलियों पर तिल होना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे लोग बेईमान और फेंकू स्वाभाव के होते हैं.

19. पैरों पर तिल

दायें पैर पर तिल होना शुभ होता है वहीं यदि किसी के बाएं पैर पर तिल हो तो यात्रा के मौके मिलते रहते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका