400,000 वर्ग फीट के 27 मंज़िला घर में रहने वाले मुकेश अंबानी भारत के अमीर लोगों में से एक हैं. जाहिर है जो व्यक्ति अकेले ही कई उद्योग चला रहा हो, जिनके Products भारत के अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं, उसकी लाइफ आम तो बिलकुल नहीं होगी. हमने पहले एक आर्टिकल में ज़िक्र किया था उनकी पत्नी के शाही लाइफ़स्टाइल का. जी हां… शाही, आप और हम तो 5 से 10 की चाय पीते होंगे, पर इनकी चाय की कीमत 3 लाख रुपये है. तो अब आप ही सोच लीजिए कि कितना भव्य जीवन होगा इनका. और हां, बम्बई में इनका घर, जो केवल घर नहीं है, उसमें सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, हैली पैड और पता नहीं क्या-क्या है. हम यहां बात कर रहे हैं, मुकेश अंबानी की Vanity Van की, जो यकीनन किसी शाही सवारी से कम नहीं है. इस Van में विलासिता की हर चीज़ मौजूद है. साथ ही इसके अंदर के भव्य कमरे और बैठक आपका मन मोह सकते हैं. शायद इसे देखने के बाद या इनका लाइफ़स्टाइल पूरी तरह से जानने के बाद आपमें भी इच्छा हो सकती है अंबानी बनने की, पर उससे पहले इनकी Vanity Van पर नज़र डाल लीजिए.
इस Vanity Van पर ना ही आग का असर होगा, ना ही बम का और ना ही गोलियों का, क्योंकि ये Van पूरी तरह से Fire Proof, Bullet Proof और Bomb Proof है. इसे एक Dutch कंपनी द्वारा बनाया गया है. आपको बता दें कि RTO ने इसके पंजीकरण के लिए 1.82 करोड़ रुपये लिए हैं. ये Van पूरी तरह से उन्नत तकनीक और सुख-सुविधाओं से संपन्न है.
केवल 1 मिनट, 9 सेकेंड में देखिए इस Vanity Van का हर कोना.
Source: desigallan, punjabigallan, gearheads, cinemalife, machinesreview