इन जगहों पर Kiss करने से आपका Romance यादगार हो जायेगा. अरे भाई, हम दुनिया की जगहों की बात कर रहे हैं!

Jayant

अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड या जीवन साथी है, जिसके साथ आप दुनिया की सैर करना चाहते हैं तो इन जगहों पर एक बार तो जाना ज़रूर बनता है. ये कुछ ऐसी जगह हैं जहां आप अपने साथी से और ज़्यादा प्यार करने लगेंगे. इन जगहों पर Kiss करना हर कपल का सपना होता है. तो कौन सी हैं ये जगहें इस पर एक नज़र डालते हैं.

1. Ellis Island

एक वक़्त में इस जगह को अमेरिका का गेट कहा जाता था. इसका कारण था कि अमेरिका आने वाला हर जहाज़ यहां बने बदरगाह पर आता था. आज इस जगह को अमेरिका की कुछ सबसे रोमांटिक सिटी में से एक का दर्जा मिला हुआ है, जहां हर कपल एक बार तो ज़रूर Kiss करना चाहता है.

2. Kiribati

इस जगह की खूबसूरती का बखान शायद ही कोई कर पाए. प्रशांत महासागर से चारो तरफ़ घिरा ये द्विप किसी जन्नत से कम नहीं है. अगर इस जगह आप अपना रोमांटिक वेकेशन प्लैन करेंगे तो आपकी गर्लफ्रेंड आपको Kiss किए बिना रह नहीं पाएगी.

3. The Rodin Museum

आपको लगेगा कि कोई Museum कैसे रोमांटिक जगह हो सकती है, अगर आपके मन में ऐसा सवाल उठा है तो एक बार इस जगह के बारे में इंटरनेट पर पढ़िए. इस Museum को 19वीं सेंचुरी में दोबारा बनाया गया था. इस Museum को रोमांस करने के लिए ही बनाया गया है. तो समझे क्यों है ये Museum रोमांटिक.

4. The Kissing Bench

हमारे देश में पब्लिक प्लेस पर kiss करना मना है, लेकिन अमेरिका की Syracuse यूनिवर्सिटी पर बनी एक बेंच Kiss करने के लिए ही बनी है. अगर यहां कोई कपल Kiss नहीं करता तो उनका साथ छूट जाता है. खैर आप घबराईए नहीं वहां जाईए और खुल कर Kiss करिए. और आपको एक बात बताऊं पब्लिक प्लैस से अच्छी कोई जगह नहीं होती Kiss करने के लिए.

5. The Bridge of Sighs

वैसे तो इटली में कई शहर हैं जो काफ़ी रोमांटिक हैं. लेकिन Venezia शहर की तो बात ही कुछ और है. इस शहर में बने The Bridge of Sighs को कपल्स के लिए शुभ माना जाता है. लोग बताते हैं कि अगर आपने The Bridge of Sighs पर सूरज ढलने के वक़्त Kiss किया तो आपकी लाईफ़ काफ़ी रोमांटिक बीतेगी.

6. The Ferris Wheel

प्रशांत महासगार के तट पर बनी Santa Monica Pier प्यार करने के लिए एक परफ़ेक्ट जगह है. यहां बने Amusement Park में प्रेमी युगल की भीड़ लगी होती है. The Ferris Wheel इसी का एक हिस्सा है. झूले पर अपने साथी को Kiss करने के लिए यहां अकसर लम्बी लाईन लगी होती है.

7. Hôtel de Ville

प्यार के शहर पेरिस का होटल Hôtel de Ville दुनिया की उन कुछ जगहों में से एक है जहां लोग अपना हनीमून मनाने आना चाहते हैं. जी हां, इस जगह पर ज़्यादातर पर्यटक आपको हनीमून वाले मूड में ही मिलेंगे. इस होटल में चेक इन करते ही यहां का स्टाफ़ आपको अपने साथी को Kiss करने के लिए कहते हैं. क्यों हैं न शानदार!

8. Lovers Point

फ्रांस के West Coast की एक जगह को Lovers Point कहा जाता है. इस जगह पर लोग सूर्य उदय होता देखने आते हैं. सुबह की पहली किरण पर यहां कपल्स Kiss करते आपको दिख जाएंगे. और हो भी क्यों न, दिन की शुरूआत Kiss से हो तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.

9. Juliet’s Balcony

प्यार की बात हो और Romeo-Juliet की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है. और किसी भी कपल को अपने प्यार का इंज़हार करने से Juliet’s Balcony से अच्छी जगह कहां मिलेगी. यहां जाकर तो Kiss करना बनता है बॉस!

10. The Eiffel Tower

इस जगह जाकर तो हर कपल एक बार Kiss ज़रूर करना चाहता है. हर कपल का ये एक सपना होता है. पेरिस की यही तो ख़ास बात है कि यहां आपको चारो तरफ़ सिर्फ़ प्यार ही मिलेगा.

11. The Empire State Building

इस बिल्डिंग को देखने और इस गगनचुम्भी इमारत पर चढ़ने के लिए दिनभर पर्यटकों की भीड़ आती है. अगर आपको अपने साथी के साथ कुछ समय शांती से गुज़ारना है तो यहां थोड़ी देर से जाइए. इस बिल्डिंग से दिखने वाला नज़ारा आपको अपने साथी को Kiss करने पर मजबूर कर देगा.

12. Kingda Ka Rollercoaster

वैज्ञानिक बताते हैं कि अगर आप किसी थ्रील चीज़ को करते हैं तो आपको अपने आस-पास वाले लोगों पर ज़्यादा प्यार आता है. ऐसे में 45 मंज़िला इस Rollercoaster की ऊंचाई पर पहुंच कर Kiss करना एक अलग अनुभव होगा.

13. The Kissing Bridge

1881 में बने इस Bridge को देख कर आपको ये बिलकुल भी रोमांटिक नहीं लगेगा. लेकिन एक घर के आकार के बने इस Bridge के अंदर की लाईट्स आपको दीवाना बना देंगी. आपको उन शानदार लाईट्स में अपने साथी को देखना उत्साहित कर देगा. और शर्त लगा कर कह सकता हूं आप Kiss कर बैंठेंगे.

14. Père Lachaise Cemetery

इस प्रतिमा को प्यार का प्रतिक माना जाता है. पुराने वक़्त में कपल्स यहां आते और पहले इस प्रतिमा को Kiss करते और फ़िर अपने साथी को. लेकिन 2011 में इस प्रतिमा को बचाने के लिए इसको कांच से ढक दिया गया. लेकिन आज भी कपल्स यहां कांच को Kiss करने के बाद आपस में Kiss किए बिना नहीं जाते.

15. Alley of the Kiss

मैक्सिको के शहर Guanajuato में पर्यटक Kiss करने ज़रूर आते हैं. इस शहर की गाईड में आपको एक प्रेमी युगल की कहानी पढ़ने को मिलेगी. इसके अनुसार शहर की एक गली में बनी एक सीढ़ी पर Kiss करने से 15 साल का गुड लक मिलता है और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो 7 साल का श्राप. तो यहां जाकर आप Kiss ज़रूर करेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका