कहते हैं कि ज़िन्दगी जब आपके साथ कुछ ग़लत करे, समझ लेना कि आगे कुछ अच्छा होने वाला है. जैसे Kelly के साथ हुआ. वो चार बच्चों की मां है और एक ख़ुशहाल शादी-शुदा जीवन बिता रही थी. लेकिन एक दिन उसे स्ट्रोक पड़ा और उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गयी.
Kelly के शरीर का निचला हिस्सा काम करना बंद कर चुका था. उसे डॉक्टर्स ने भरोसा दिलाया था कि इस Paralytic Attack के कुछ दिनों बाद वो चलने लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाद में उसे कह दिया गया कि वो शायद ही चल पाए.
लेकिन उसकी ज़िंदगी में आने वाला भूचाल ये नहीं था. वो था 14 साल की उसकी शादीशुदा ज़िन्दगी का टूटना. इस हादसे के बाद Kelly के पति ने उससे Divorce की बात कह दी. हालांकि अब उसके पति का कहना है कि उसने ये बात Kelly को स्ट्रोक पड़ने के एक दिन पहले कही थी.
Kelly मानसिक और शारीरिक, दोनों तरह से टूट चुकी थी. लेकिन जैसा हमेशा होता है, जैसे हर अंधेरे के बाद सुबह आती है, वैसे ही Kelly की ज़िन्दगी में सुबह हुई. उसे Mason मिल गया.
Mason वो फ़िटनेस ट्रेनर था, जिससे Kelly Classes ले रही थी. Mason के उसकी ज़िन्दगी में आने से उसकी हालत में सुधार आने लगा. वो अब थोड़ा बहुत चल पा रही थी. वो दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. Kelly के लिए Mason उसका Support System बन गया और आज दोनों साथ हैं.
Kelly एक इमोशनल पोस्ट में लिखती है कि उसे बहुत दुःख होता है जब वो अपने बच्चों के साथ वैसे नहीं खेल पाती, जैसे वो खेलती थी. वो हर पल सोचती है कि काश वो अपनी बॉडी का इस्तेमाल कर सके, लेकिन वो जानती है कि ऐसा नहीं हो सकता. जब भी वो निराश होती है, Mason उसे भरोसा दिलाता है.
Mason ने उसे यकीन दिलाया है कि एक रिलेशनशिप, एक अच्छे पार्टनर की वजह से कितना बेहतरीन हो सकता है. Kelly को अपनी ज़िन्दगी का अधूरा हिस्सा मिल गया.
ख़ूबसूरत थी न इन दोनों की कहानी? आपको अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर करें.