एक मां ख़ुशी-ख़ुशी अपने बच्चे का रिज़ल्ट सोशल मीडिया पर डाल रही है. बच्चे के मार्क्स आये हैं 60%

Kundan Kumar

जब से रिज़ल्ट अनाउंस होने शुरू होए हैं, तब से सोशल मीडिया उन तस्वीरों से पटी पड़ी हैं जिनमें छात्रों को नंबर 90 प्रतिशत से ज़्यादा है. अगर सिर्फ़ सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्टों का सर्वेक्षण करें, तो पाएंगे कि भारत में किसी बच्चे के नंबर 90 से कम ही नहीं आते.  

Reviewwalls.co

सच्चाई सब को पता है, बस लोग कम नंबर लाए बच्चों के रिज़ल्ट पर छाती चौड़े कर पोस्ट नहीं डालते. शायद शर्म महसूस करते हों कि उनके घर के बच्चे 90 के पार नहीं गए.  

Vandana Sufia Katoch

फ़ेसबुक पर एक मां ने बहुत ही प्यारी बात कही, उसके बेटे ने दसवीं के परिक्षा में 60 प्रतिशत नंबर लाए. Vandana Sufia Katoch ने अपने बेटे आमिर के बारे में लिखा कि उन्होंने अपने बेटे को कई विषयों में आखिरी हद तक संघर्ष करते देखा है लेकिन अंतिम के डेढ़ महीने में उसने मेहनत कर अपना सब कुछ झोंक दिया.  

Vandana ने अपने बेटे के बारे में पोस्ट किया है,’मुझे अपने बेटे पर गर्व है, जिसने 10वीं के बोर्ड्स में 60 परसेंट मार्क्स स्कोर किये।हां ये 90 नही है, लेकिन इससे फ़र्क नहीं पड़ता मैं क्या महसूस कर रही हूं. क्योंकि मैंने कुछ विषयों में उसे हार मानने की हद तक संघर्ष करते देखा है और फिर अंतिम डेढ़ महीने में पूरा ज़ोर लगा कर ये हासिल किया! ये तुम्हारे लिए है, आमिर. और तुम्हारे जैसी और मछलियों के लिए, जिन्हें पैर पर चढ़ने के लिए कहा जाता है. इस बड़े समंदर में अपना ख़ुद के कोर्स का चार्ट बनाओ, मेरे प्यारे बच्चे. और अपने भीतर की अच्छाई, उत्सुक्ता और दयालुता को ज़िंदा रखो. और ख़ासकर अपने अजीब सेंस ऑफ़ ह्यूमर को भी!’

90 प्रतिशत से ज़्यादा नंबर लाने वाले बच्चों के रिश्तेदारों को शायद न पता हो, वो बस ख़ुशी में पोस्ट करते हों लेकिन इसकी वजह से उन बच्चों पर मानसिक दबाव बनता है, जिनके नंबर तुलनात्मक रूप से कम होते हैं. उन रिश्तेदारों को ख़ुद से सवाल पूछना चाहिए कि क्या अपने बच्चे को औसत प्रदर्शन के बावजूद सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट करते?  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे
टाइम से खाना पहुंचाने के लिए 3 किमी पैदल चला डिलीवरी बॉय, जानिए क्यों हो रही है इसकी स्टोरी वायरल
शराब पीने की न्यूनतम उम्र क्या है, जानिए क्या कहता है इन 20 देशों का क़ानून
बेटी से मिलने के लिए बुज़ुर्ग महिला ने 8 दिनों तक ट्राई साइकिल खींच कर तय किया 170 किमी का सफ़र