Breast Cancer को हराकर Supermom ने दिया बच्चे को जन्म, तस्वीरें शेयर कर सबको कर रही हैं प्रेरित

Sanchita Pathak

Breast Cancer, एक ऐसा रोग जिसके कारण कई महिलाएं मातृत्व के सुख से वंचित रह जाती हैं. Maria Crider, प्रेगनेंसी के 11 हफ़्ते में थी जब उन्हें पता चला कि उन्हें Breast Cancer है. Maria दो जुड़वा बच्चों की मां हैं.

किसी मां को उस वक़्त कैसा महसूस हो रहा होगा ये तो एक मां ही समझ सकती है.

Breast Cancer Detect होने के अगले कुछ महीने Maria को ना सिर्फ़ अपना ख़्याल रखना था, बल्कि अपने होने वाले बच्चे की भी ज़िन्दगी बचानी थी.

Maria की बाईं Breast की Masectomy हुई और कई Chemotherapy के Sessions भी हुए.

Maria ने कैंसर से हार नहीं मानी और इस साल अप्रैल में Maria ने अपने बेटे को जन्म दिया.

Bonnie Hussey ने इस अनोखे किस्म के जन्म को कैमरे में क़ैद किया. Maria ने भी अपने बेटे के जन्म को देखा, उनके ऊपर एक सक्रीन लगा था.

Bonnie द्वारा खींची गईं ये तस्वीरें बेहद संजीदा है.

Maria ने बनाया,

ये काफ़ी भावनात्मक वक़्त था. मेरी Unilateral Masectomy, Salpingectomy, 16 Chemotherapies हुए.

Maria ने ये तस्वीरें एक ख़ास वजह से साझा की हैं. वो दूसरी गर्भवती महिलाओं को ये संदेश देना चाहती की हैं कि Breast Cancer के बाद भी बच्चे को जन्म दिया जा सकता है. सही वक़्त पर सही इलाज से बड़ी से बड़ी बीमारी से भी निजात मिल जाती है.

Source- Daily Mail

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल