इंटरनेट की दुनिया किसी को भी रातों-रात स्टार बना देती है. कुछ वक़्त पहले सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी चाय वाले की ख़ूब चर्चा हो रही थी, हर कोई उसकी फ़ोटो शेयर किये जा रहे था.
अब पाकिस्तान से एक और सुपरस्टार निकल कर सामने आया, जो काफ़ी तेज़ी से लड़कियों का दिल चुराने में लगा हुआ है. भोला सा चेहरा, भूरी आंखें और प्यारी सी मुस्कान लिए ये शख़्स तरबूज़ काट रहा है. पाकिस्तानी वेबसाइट Parhlo.com के अनुसार, ये फ़ोटो कराची में इफ़्तार से पहले ली गई है. इस लड़के ने लड़कियों पर आपना ऐसा जादू चलाया कि सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई.
दिवानेपन की छोटी सी झलक इन ट्वीट्स में देख सकते हैं.
अब यहां सवाल ये है कि आखिर अपनी मनमोहक अदा से सबका दिल जीतने वाला ये यंग मैन है कौन? न जी न अगर इसके हाथों में तरबूज़ देख कर आप समझ रहे हैं कि ये कोई फल बेचने वाला है, तो आप ग़लत पकड़े हैं. मुहम्मद इंशाल नामक एक शख़्स ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों ये कोई तरबूज़वाला नहीं है. असल में ये मेरा दोस्त है और भविष्य में डॉक्टर बनने वाला है.’
युवा दिलों की धड़कन बन चुका ये शख़्स मोहम्मद ओवेज़ है, जो कराची के ज़ियाउद्दीन कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है.