बेटा परीक्षा दे सके इसलिए पिता ने 85 किलोमीटर तक साइकिल चला कर उसे पहुंचाया परीक्षा केंद्र

J P Gupta

कोरोना महामारी के चलते मध्य प्रदेश में कई सप्ताह से बसें बंद हैं. इसलिए आम लोगों को इसके चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिन छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं उनके लिए ये सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है. मगर कुछ लोग होते हैं जो मुश्किलों के सामने हार नहीं मानते और डटकर उनका मुक़ाबला करते हैं.

मध्यप्रदेश के धार ज़िले से ऐसे ही एक शख़्स की प्ररेणादायक कहानी आई है. यहां एक पिता ने 85 किलोमीटर का लंबा सफ़र साइकिल से तय किया ताकि उसका बेटा 10वीं की परीक्षा दे सके. 

hindustantimes

दरअसल, इन दिनों एमपी में 10वीं के सप्लिमेंट्री एग्ज़ाम्स हो रहे हैं. धार ज़िले के बयडीपुरा गांव के रहने वाले आशीष को भी ये परीक्षा देनी थी. लेकिन उनका परीक्षा केंद्र घर से 85 किलोमीटर दूर था. 

twitter

बस चल नहीं रही थी और पैसों की तंगी की वजह से प्राइवेट साधन इनके पिता शोभाराम जी कर नहीं सकते थे. इसलिए मज़दूर पिता ने साइकिल उठाई और निकल पड़े बच्चे को पेपर दिलाने. शोभाराम जी ने पूरे 7 घंटे तक साइकिल चलाकर बेटे को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया.

twitter

उनकी स्टोरी एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी ये कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग यहां पर इस पिता के जज़्बे और हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. आप भी देखिए:

आशीष बड़ा होकर एक अफ़सर बनना चाहता है. उनके पिता ने इस बारे में बात करते हुए कहा‘हमें इससे काफ़ी परेशानी तो हुई लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. ये मैंने इसलिए किया कि मेरा बेटा शिक्षित हो जाए. हमने कुछ पैसे उधार लेकर राशन भी ख़रीदा था, जिसे हमने रास्ते में खाया था.’

शोभाराम जी के जज़्बे को सैल्यूट है.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं