एक शर्मीले इंसान की ज़िंदगी कितनी मुश्किल होती है, इन 8 Comics में बख़ूबी बयां किया गया है

Akanksha Tiwari

इस धरती पर दो तरह के लोग पाए जाते हैं. पहले वो जो बिना झिझक लोगों से घुलना-मिलना जानते हैं, दूसरे वो जो बेहद शर्मीले स्वभाव के होते हैं. शर्मीले इंसान को किसी के सामने कुछ भी बोलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. वहीं अगर ये ग़लती से कुछ बोल भी दें, तो फिर मन ही मन सोचते रहेंगे कि मैंने सही किया या ग़लत.

एक शर्मीले इंसान को ख़ुद की ज़िंदगी से कितना संघर्ष करना पड़ता है, इस बात को इन 8 Comics में अच्छी तरह से बयां किया गया है.

1. इनके लिए हैलो बोलना भी किसी संघर्ष से कम नहीं.

2. ये खाने-पीने के मामले में भी काफ़ी संकोची होते हैं. 

3. कुछ भी पूछने से पहले कई बार सोचना पड़ता है.

4. इनके स्वाभाव की वजह से कभी-कभी लोग इन्हें घंमडी भी समझ लेते हैं.

5. मेहमानों के सामने आने के लिए भी इन्हें काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

6. इनके स्कूल के दिन भी काफ़ी मुश्किल भरे थे.

7. दिल की बात कहने में घबराते हैं.

8. लगता है बोलने में थोड़ी देर कर दी.

अगर आप भी स्वभाव से शर्मीले हैं और इन Comics से रिलेट करते हैं, तो कमेंट में कह दो दिल की बात. क्योंकि यहां शर्माना मना है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं