एक मां ने शेयर की है एक्सीडेंट के कारण पेट में ही मर गए बच्चे की भावुक करने वाली तस्वीर

Komal

21 वर्षीय Emma Fairbairn जब 6 महीने की गर्भवती थी, तब दुर्भाग्यवश उसके साथ एक बुरा कार हादसा हो गया. इस हादसे में उसने अपने पेट में पल रहे बच्चे को खो दिया.

उसे अलविदा कहने से पहले की इस तस्वीर को देख कर किसी का भी दिल भर आएगा. Emma अपने बच्चे का नाम Flynn रखना चाहती थी. इस बच्चे को एक यादगार Funeral देने के लिए एक Fundraising कैंपेन भी चलाया गया था.

Emma की क़रीबी दोस्त Jasmine McGinley ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद Emma को बच्चे की हलचल महसूस हो रही थी. जांच में पता चला कि बच्चे का दिल धड़क रहा है. डॉक्टर्स को भी लगा कि बच्चा एकदम ठीक है. रात भर उसे डॉक्टर्स की निगरानी में रखने के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ़्ट किया गया. जब उसका दोबारा चेक-अप किया गया, तो बच्चे की धड़कन सुनाई देना बंद हो चुकी थी. West Wales के Carmarthen में West Wales General Hospital में उसे ये दुखद ख़बर दी गयी कि उसका बच्चा पेट में ही मर चुका है.

Emma की दोस्त ने ये भी बताया कि अब वो सदमें में है और टूट चुकी है. उसका दुःख तो कम नहीं किया जा सकता, लेकिन उसके बच्चे को एक अच्छी विदाई देने की कोशिश की गयी.

पुलिस इस एक्सीडेंट की जांच कर रही है. दुर्घटना Milford Haven में Emma के घर से कुछ दूर ही हुई थी. अब तक GoFundMe अपील के द्वारा लगभग 64 हज़ार रुपये जमा हो चुके हैं. बचे हुए सारे पैसे Emma चैरिटी में डोनेट कर रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं