अनोखी शादी, जिसमें कार्ड WhatsApp से भेजा गया और रिटर्न गिफ़्ट में गेस्ट्स को दिए गए पौधों के बीज

Sanchita Pathak

बदलते वक़्त के साथ अब भारतीय भी बदल रहे हैं. जहां पहले ताम-झाम वाली शादियां होती थीं, वहीं अब धीरे-धीरे कई लोग सामान्य शादियां कर सबको नया संदेश दे रहे हैं.

शोरगुल वाली शादी की जगह अब कई जोड़े सामान्य सी शादी कर अलग उदाहरण स्थापित कर रहे हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ के एक दूल्हे ने शादी के तोहफ़े के रूप में पुरानी-नई किताबें मांगी थी.

अब मुंबई के कपल, दीपा कामथ और प्रशीन जग्गर ने हमें ये बताया है कि कम चीज़ों में शादी कैसे कर सकते हैं.

पेशे से फ़्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र, प्रशीन जग्गर ने Indian Express से बातचीत में बताया,

Eco-Friendly शादी को लेकर लोगों में बहुत सारी ग़लत धारणाएं हैं. उदाहरण के तौर पर Vendors ये कह रहे थे कि टिश्यू पेपर Eco-Friendly हैं, उन्हें ये पता ही नहीं कि इन्हें बनाने के लिए हर साल हज़ारों पेड़ काटे जाते हैं. Vendors को Convince करना सबसे मुश्किल काम था.

प्रशीन ने ये भी बताया कि Caterers को प्लास्टिक कप का इस्तेमाल न करने के लिए मनाना आसान नहीं था.

अक़सर कुछ नया करने जाओ, तो एक बात बैरियर बन जाती है, कि ‘लोग क्या कहेंगे?’

पर प्रशीन और दीपा की शादी में आए सभी मेहमानों ने इस कपल की सराहना की. शादी का Main Welcome Board भी एक LED TV के कार्डबॉर्ड बॉक्स से बनाया गया था.

शादी का न्यौता, प्रिंटेड कार्ड्स पर नहीं, WhatsApp के ज़रिए और Personally जाकर दिया गया. शादी में आए मेहमानों को रिटर्न गिफ़्ट के रूप में बीज दिए गए और उन्हें कहीं भी लगाने का आग्रह किया गया.

प्रकृति को बचाने का कितना सही तरीका है न?

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे