एक बुज़ुर्ग जोड़े का तजुर्बा, इस जनरेशन को बहुत कुछ सिखा सकता है, जो प्यार करने की अदा भूल रही है

Komal

कहते हैं तजुर्बा बहुत कुछ सिखा देता है. शायद यही वजह है कि एक बुज़ुर्ग जोड़े का ये संदेश आज की जनरेशन को बहुत कुछ सिखा सकता है. ये सन्देश सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है. इसे 25,000 से ज़्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. इस कपल का नाम तो हम नहीं जानते, लेकिन उनकी प्यारी सी प्रेम कहानी को अब दुनिया जानने लगी है.

उन्होंने ऐसा क्या कहा है कि लोग इसे ख़ूब शेयर कर रहे हैं, ये आप उनका संदेश पढ़ कर जान लीजिये. Humans of Bombay पेज ने ये पोस्ट किया है.

“हम आज उस उम्र में पहुंच चुके हैं,जहां हम आये दिन किसी का फ्यूनरल देख रहे हैं. पिछले दशक में हमने अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और कई प्रिय दोस्तों को दुनिया से जाते देखा है. इससे हमने सीखा है कि ज़िन्दगी बहुत छोटी है और कभी भी ख़त्म हो सकती है. हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन इस बात को भी हम अपना चुके हैं कि हम दोनों में से कोई भी कभी भी किसी एक से दूर जा सकता है. यही वजह है कि जो भी समय हम साथ बिता रहे हैं, उसे भरपूर जी रहे हैं. हम एक-दूसरे से बहुत अलग हैं. मैं कम से कम 45 मिनट रोज़ प्रार्थना करती हूं और इन्हें ये भी याद नहीं होगा कि आख़िरी बार मंदिर कब गए थे. प्यार करने का मतलब ये नहीं होता कि आप एक-दूसरे के क्लोन बन जाएं. अलग होने के बावजूद एक दूसरे को पसंद करना प्यार है.हम लोगों को यही सलाह देना चाहेंगे कि खुल कर प्यार करो, ख़ूब प्यार करो. समय आपके हाथ से देखते ही देखते फिसल जाता है और फिर आप सोचते हैं कि काश उस वक़्त हम खुल कर जिये होते. इसलिए आज जी लो, भरपूर प्यार करो, कल पर कुछ मत छोड़ो. “

इस छोटे से सन्देश में हर किसी के लिए सीखने के लिए बहुत कुछ है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं