मुंबई लोकल में चोरी हुआ पर्स मिला 14 साल बाद, पर उसमें रखे नोट अब हो चुके हैं पुराने

J P Gupta

जब भी किसी का पर्स या फिर मोबाइल पब्लिक प्लेस में खो जाता है तो बहुत कम ही लोग होते हैं जो उसे वापस पाने की आस रखते हैं. इसलिए वो इसकी मिसिंग रिपोर्ट भी नहीं लिखवाते. जो लिखवाते भी हैं वो 2-4 महीने में उसके मिलने की आस खो बैठते हैं. ऐसे लोगों के लिए एक पॉज़िटिव ख़बर आई है.

दरअसल, मुंबई में रहने वाले एक शख़्स का खोया हुआ पर्स उसे पूरे 14 साल बाद मिला है, लेकिन दुख इस बात का है कि उसमें रखे कुछ पैसे वो अब इस्तेमाल नहीं कर सकते. 14 साल बाद अपना खोया हुआ पर्स पाने वाले इस ख़ुशनसीब शख़्स का नाम हेमंत पडलकर है.

newstalkzb

उनका ये पर्स साल 2006 में मुंबई-पनवेल लोकल ट्रेन में खोया था. जब हेमंत का पर्स खोया था तब वो 28 साल के थे. उन्होंने रेलवे पुलिस को इसके खोने की रिपोर्ट भी करवाई थी. कई महीनों तक उसके बारे में पूछते भी रहे, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

mumbaimirror

इस साल अप्रैल के महीने में उनके पास रेलवे पुलिस का फ़ोन आया. उनके कर्मचारी ने बताया कि उनका खोया हुआ पर्स मिल गया है. ये सुनकर हेमंत हैरान रह गए. मगर लॉकडाउन होने के चलते वो उसे लेने पुलिस चौकी नहीं पहुंच सके.

कुछ समय पहले ही हेमंत को उनका पर्स रेलवे पुलिस ने वापस दिया है. उसमें 900 रुपये थे जिसमें एक 500 का पुराना नोट था. इसे रेलवे पुलिस ने वापस नहीं दिया है, क्योंकि वो नोट रिज़र्व बैंक में जमा करना होगा.

patrika

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो नोट बैंक में वापस करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जिस चोर के पास से हेमंत का पर्स मिला है उसके पास बहुत से 500 के पुराने नोट मिले हैं. इन्हें बैंक में जमा करवाने की प्रकिया जारी है.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं