एक हज़ार साल पुरानी इस अद्भुत मंगोलियाई ममी ने क्या वाकयी पहन रखे हैं Adidas के जूते?

Komal

ये तस्वीरें एक औरत के परिरक्षित शरीर की हैं. ये शरीर Altai पर्वतों से मिला था, औरत के पास एक हैण्ड बैग, कंघी और शीशा भी था. इसकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच होने का पता चला है. जब एक साल पहले इस औरत की बॉडी मिली, तब उसने आधुनिक दिखने वाले लाल और काले जूते पहन रखे थे. ये देखने में बिलकुल Adidas Trainers जैसे हैं.

औरत की कब्र में चार जोड़ी कपड़े, सिलाई का सामान, एक घोड़े और भेड़ का सर और एक चाकू भी मिला है.

मंगोलिया के सांस्कृतिक विरासत केंद्र के निदेशक Galbadrakh Enkhbat बताते हैं कि इस ममी के जूते घुटनों तक के हैं और इनमें चमड़े का तल्ला लगा है. ये देखने में बहुत हद तक Adidas के जूतों से मेल खाते हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि उसके सिर में चोट लगने के कारण शायद उसकी मौत हुई थी. इसकी मृत्यु दसवीं सदी में हुई होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस ममी से वैज्ञानिक प्राचीन मंगोलियाई जीवन के बारे में अहम जानकारियां पा सकते हैं.

शोधकर्ता B. Sukhbaatar ने बताया कि अब तक ये पता चला है कि मंगोलियाई लोग शानदार कारीगर होते थे. इस महिला की कब्र तीन मीटर गहरी थी.

इस ममी की तस्वीरें देखने के बाद कई लोग ये सवाल पूछ चुके हैं कि क्या तब भी लोगों के पास Adidas के जूते होते थे? इन जूतों की वजह से ये ममी ख़ासा प्रसिद्ध हो गयी है.

Source: Thesun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं