असली इंडिया! 26 सालों से मुज़फ़्फरनगर के इस मंदिर की देखभाल कर रहे हैं मुसलमान

Sanchita Pathak

मुज़फ़्फरनगर…

इस शहर के नाम के साथ ही कई अप्रिय घटनाओं की स्मृतियां जुड़ गई हैं. ये नाम कहीं भी पढ़ते हैं, तो दिमाग़ में पहले ही सवाल कौंध जाता है,

‘फिर कुछ हुआ क्या?’

मुज़फ़्फरनगर शहर में ही एक कस्बा है, लढ्ढेवाला. तंग गलियों और कॉन्क्रीट के घरों का ये कस्बा. कस्बे के एक कोने में दो इमारतों के बीच ही है एक मंदिर, जिसे यहां रहनेवाले हिन्दू परिवारों ने सालों पहले ऐसे ही छोड़ दिया था.

1990 के दशक में, बाबरी मस्जिद ध्वस्त कर दिए जाने के बाद इस कस्बे को छोड़ कर सारे हिन्दू परिवार चले गए थे. 26 साल बाद भी इस मंदिर की देख-रेख स्थानीय मुस्लिम करते हैं. चंदा इकट्ठा करके, हर दीवाली पर इस मंदिर की पुताई भी की जाती है.

TOI

लढ्ढेवाला के 60 वर्षीय मेहरबान अली ने TOI से कहा,

जीतेंद्र कुमार मेरा बहुत अच्छा दोस्त था. बिगड़े हालातों के बावजूद मैंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो चला गया और उसके साथ ही कई और परिवार भी चले गए. इस वादे के साथ कि एक दिन वे ज़रूर लौटेंगे. उस दिन के बाद से ही यहां के निवासी उनके मंदिर की देखभाल कर रहे हैं.

इस कस्बे में लगभग 35 मुस्लिम परिवार रहते हैं. मेहरबान की तरह ही कई लोगों का मानना है कि जो हिन्दू कस्बे को छोड़कर गए, थो वे एक दिन लौट आएंगे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस कस्बे में 20 हिन्दू परिवार रहते थे और 1970 के आस-पास ये मंदिर बनवाया गया था.

Live 24

मुनसिपालटी वॉर्ड के पूर्व सदस्य नदीम ख़ान ने TOI को बताया,

लोग दीवाली से पहले पैसे इकट्ठा करते हैं. मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है लेकिन मंदिर की नियमित सफ़ाई हो जाती है. 1992 से पहले यहां मूर्ति थी. जब परिवारों ने ये जगह छोड़ी, तब वे अपने साथ मूर्ति भी ले गए. गुलज़ार सिद्दीक़ी, पप्पू भाई, कय्युम अहमद, नौशाद, ज़हीद अहमद और मकसूद अहमद.

आपसी भाईचारे और प्रेम का इससे बढ़िया उदाहरण नहीं हो सकता. ये कस्बा साबित करता है कि नफ़रत कितनी भी फैला दी जाएं, मोहब्बत के दम पर दुनिया कायम रहेगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं