अंटार्कटिका के इस ग्लेशियर से निकलता है खूनी पानी, सौ सालों बाद आखिरकार सुलझी इसकी गुत्थी

Vishu

अंटार्कटिका भले ही जीवन के लिए बेहद कठिन जगह हो, लेकिन इस द्वीप पर कुछ न कुछ रहस्यमयी होता रहता है, जैसे Blood Falls. इस ख़ूनी वॉटरफॉल के रहस्य को अभी तक कोई नहीं सुलझा पाया है.

अंटार्कटिका की इस “खून की नदी” को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियन जियोलॉजिस्ट, ग्रिफ़िथ टेलर ने 1911 में खोजा था. उन्हें पहले लगा कि ये लाल रंग दरअसल माइक्रोस्कॉपिक लाल Algae की वजह से है.

हालांकि इस थ्योरी को 2003 में गलत साबित किया गया था. एक नई रिसर्च में सामने आया था कि इस पानी में ऑयरन ऑक्साइड की भरपूर मात्रा है. ऑक्सीडाइस्ड आयरन की वजह से यहां पानी का रंग लाल आता है.

रिसर्चर्स ने एक बार फिर इस रहस्यमयी फॉल से निकलने वाले लाल पानी को लेकर एक खुलासा किया है. कोलोरॉडो कॉलेज और अलास्का यूनिवर्सिटी ने एक नई स्टडी में पाया गया है कि ये पानी दरअसल एक बेहद विशालकाय तालाब से गिर रहा है. ख़ास बात ये है कि ये ताल पिछले कई लाख सालों से बर्फ़ के नीचे दबा हुआ था.

पानी जैसे जैसे फ्रीज़ होता है, वो गर्मी छोड़ता जाता है. यही गर्मी चारों तरफ़ जमी बर्फ़ को गर्म करती है. इस प्रक्रिया की वजह से इस Blood Falls से लगातार पानी बह रहा है.

ytimg

गौरतलब है कि अंटार्कटिका हमेशा से ही रहस्यमयी Theories का गढ़ रहा है. यहां रुह कंपा देने वाली ठंड पड़ती है. इसलिए इस जगह पर केवल रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों और पेंग्विन्स के अलावा जीवन का नामोनिशान नहीं है.

ऐसी ही एक थ्योरी में विश्वास करने वाले एक शख़्स का कहना है कि अंटार्कटिका में एक सीक्रेट शहर छिपा हुआ है, जो अटलांटिस का खोया हुआ शहर भी हो सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका