मृगतृष्णा नहीं, ये है वीरान रेगिस्तान के बीच बसा मरुधर, जहां आने के बाद आप लौटना नहीं चाहेंगे

Komal

दुनिया के सबसे सूखे रेगिस्तानों में से एक में स्थित है ये खूबसूरत मरुधर, जिसकी खूबसूरती देख कर आपको ये मिराज ही लगेगा. खजूर के हरे पेड़ों से घिरा ये शहर कच्छ के चारों तरफ बसा है. कहते हैं इसके पानी में रोग मिटा देने की जादुई शक्ति है.

 

 

 

Huacachina नाम के इस अद्भुत शहर में हर वो इंसान आना चाहेगा, जिसे घूमने का शौक है. Peru के रेगिस्तान में बसे इस शहर में 96 बाशिंदे रहते हैं, जो छोटे-मोटे व्यापार से जीवनी कमाते हैं. इस शहर में आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी. यहां ठहरने को होटल हैं, दुकानें हैं और एक लाइब्रेरी भी है.

 

 

 

रात में ये शहर जगमगाता हुआ और भी खूबसूरत लगता है, इसके दृश्यों को आंखों में भर लेने को जी करता है. सुनहरी रेत के बीच नीला पानी एक अद्भुत दृश्य बनाता है. 1940s में पेरू के अमीर लोग यहां आकर नहाते थे, ताकि उनके कष्ट दूर हो जाएं.

 

 

 

ये ताल यूं तो प्राकृतिक ही है, पर इसके बारे में एक कहानी भी प्रचलित है. कहा जाता है कि एक राजकुमारी यहां नहा रही थी, तभी उसे एक शिकारी ने देख लिया. वो वहां से भाग गयी और ये ताल वहां बन गया और उसके उड़ते हुए लबादे से रेत के टीले बन गए.

 

दूर-दूर से मुसाफ़िर इस सुन्दर जगह को देखने आते हैं और रेत में Sandboarding का लुत्फ़ उठाते हैं. ये जगह Ica शहर से केवल चार किलोमीटर दूर है. इस जगह को ‘Oasis of America’ भी कहा जाता है.

 

पेरू की मुद्रा पर भी इस सुरम्य जगह की तस्वीर है. ज़्यादातर रेगिस्तानों की ही तरह, यहां भी तापमान ज़्यादा रहता है और बारिश न के बराबर होती है. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कल्चर द्वारा इस जगह को राष्ट्रिय धरोहर घोषित किया गया है.

 

लोगों ने भूजल तक पहुंचने के लिए यहां पर कुएं बना लिए हैं, जिसके कारण इस झील का जलस्तर बीते सालों में घटा है. इसे सामान्य बनाए रखने के लिए Ica से यहां पानी भिजवाया गया.

 

दुनिया की सैर करने निकले और इस जगह नहीं आये, तो आपका सफ़र अधूरा ही रहेगा. इस जगह का सुकून ऐसा है कि हो सकता है यहां आने के बाद, आपका मन यहीं बस जाने को करे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं