हमारे आस-पास बहुत सी ऐसी बातें मंडराती रहती हैं, जो सच नहीं हैं, लेकिन उन्हें ऐसे प्रस्तुत किया जाता है कि हम उन पर विश्वास कर लेते हैं. चलिए आज कुछ ऐसे मिथकों से पर्दा उठा देते हैं, जो सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठ हैं और कुछ नहीं.
1. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए 24 घंटे तक रुकना ज़रूरी नहीं है
ये मिथक टीवी और फ़िल्मों ने फैलाया है. जानकारों का कहना है कि अगर आपको कुछ अजीब लगे, तो आप पहले ही जाकर इसकी कंप्लेन कर सकते हैं.
2. Eve ने जो फल खाया था वो सेब नहीं था
असल में लैटिन भाषा में Malus शब्द का अर्थ बुराई और सेब दोनों होता है. ये इसके उपयोग पर निर्भर करता है.
3. च्युइंगम 7 साल में भी नहीं पचती
ये सच है कि हमार शरीर च्युइंगम को पचा पाने में असमर्थ है. लेकिन ये हमारे पेट से अगले दिन ही मल के साथ बाहर निकल जाती है.
4. एक जनजाति ने Manhattan को 24 डॉलर में नहीं बेचा था
ये एक आम किंदवती है, लेकिन वास्तव में क्या डील हुई थी. ये किसी को नहीं पता. कुछ लोगों का कहना है कि ये डील 1000 डॉलर में हुई होगी, लेकिन बेचने के लिए नहीं किराए पर देने के लिए. पर ख़रीदने वाला कौन था इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है.
5. George Washington ने कभी चेरी के पेड़ को नहीं काटा
ऐसा कहा जाता है कि बचपन में George Washington ने अपने पिता के चेरी के पेड़ को नुकसान पहुंचाया. उसके बाद उन्होंने ख़ुद जाकर अपनी ग़लती कुबुल कर ली थी. लेकिन ये बात एक मंत्री ने फैलाई थी, ताकि बच्चों को नैतिक शिक्षा का उदाहरण दिया जा सके.
6. Marie Antoinette ने ये बात कभी नहीं कही-Let them Eat Cake
Marie Antoinette शुरुआत से ही दान करने में यक़ीन रखती थीं. ये वाक्य उनके जन्म के पहले से ही मौजूद था. 1600 में ये एक स्पेन की रानी के लिए कहा जाता था.
7. गिलरहरियां अपना खाना रख कर नहीं भूलतीं
आम धारणा है कि गिलहरियां अपना खाना रख कर भूल जाती हैं. इसलिए हर साल इतने सारे पेड़ उग आते हैं. लेकिन एक रिसर्च में ये पता चला था कि गिलहरियों की यादाश्त तेज़ होती है और उन्होंने अपने नट्स कहां छिपाए हैं, उनको ये हमेशा याद रहता है.
8. डॉनल्ड डक और फ़िनलैंड
न्यूड डॉनल्ड डक फ़िनलैंड में बैन नहीं है. दरअसल, एक समय में वहां के पुस्तकालयों के पास डॉनल्ड डक की कॉमिक्स ख़रीदने के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने इसे ख़रीदना बंद कर दिया था. ये अंतराष्ट्रीय मीडिया द्वारा फैलाई गई एक अफ़वाह थी.
9. मरने के बाद नाखून नहीं बढ़ेंगे
बाल और नाख़ून शरीर के साथ विघटित नहीं होते. असल में Optical Illusion के कारण ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि वो बढ़ रहे हों.
10. डिज़नी थीम पार्क और टॉय स्टोरी के कैरेक्टर
डिज़नी थीम पार्क में लगे टॉय स्टोरी के कैरेक्टर Andy’s Coming के कहने पर गिरकर ज़मीन पर नहीं लेटते. पहले ऐसा होता था, लेकिन एक्टर्स की सेफ़्टी के लिए इस पर रोक लगा दी गई थी.
11. थॉमस एडिसन ने बल्ब का आविष्कार नहीं किया था
इन्होंने ही बल्ब की खोज की थी. इतना ही नहीं एडिसन ने तो बल्ब के डिज़ाइन में भी सुधार किया ताकि उसे हर घर में इस्तेमाल किया जा सके.
12. Jingle Bells क्रिसमस गीत नहीं है
हर क्रिसमस पर सुनाई देने वाला गीत Jingle Bells असल में एक Thanks Giving गीत है.
13. Monopoly गेम का आविष्कार लोगों को पैसे का प्रबंधन सिखाने के लिए नहीं किया गया था
दरअसल, Elizabeth J. Magie नाम की महिला ने इसे पूंजीवाद की बुराइयों को समझाने के लिए बनाया था. Parker Brothers ने इसे मार्केट में एक गेम के रूप में पेश किया था.
आपको तो पता चल गया, अब दोस्तों से भी इस जानकारी को शेयर कर दो.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.