गुडलक की तलाश में नग्न हो जाते हैं हज़ारों पुरुष, ये है जापान का 500 साल पुराना अनोखा त्योहार

Akanksha Tiwari

अब तक आपने कई देशों के अलग-अलग त्यौहारों के बारे में सुना होगा, पर क्या कभी किसी ऐसे फ़ेस्टिवल के बारे में सुना है, जिसमें लोग गुडलक के लिए अर्धनग्न हो जाते हैं.

आपको ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग रही होगी, लेकिन जापान में ‘हदाका मत्सरी’ नामक एक ऐसा अनोख़ा त्योहार मनाया जाता है, जिसमें लोग 1 साल का गुडलक पाने के लिए नेकेड हो जाते हैं. वहीं इस दौरान पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट को ढकने के लिए फंडोशी (पारंपारिक जांघिया) का इस्तेमाल ज़रूर करते हैं.

करीब 500 साल पहले शुरू हुए इस त्योहार का आयोजन Okayama’s Saidaji मंदिर में किया जाता है. फ़ेस्ट में हिस्सा लेने वाले 9 हज़ार से अधिक पुरुष सबसे पहले बर्फ़ के ठंडे पानी से नहा कर, ख़ुद को शुद्ध करते हैं, फिर मंदिर में इकट्ठा होकर पुजारी द्वारा फेंके गए ताबीज़ को कैच करते हैं. 

वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि कैसे हज़ारो की संख्या में जमा हुए पुरुष, गुडलक पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए पुरुषों की फंडोशी में एक इमरजेंसी नबंर भी होता है.

‘Naked Man Festival’ जापान के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. इस फ़ेस्टिवल की ख़ास बात ये है कि दूसरे देशों से आने वाले लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं