फ़्रांस में है हूबहू मोनालिसा जैसा न्यूड स्केच, वैज्ञानिक भी हैं समानता देख कर दंग

Komal

फ़्रांस में एक न्यूड स्केच है, जो कि हूबहू मोनालिसा की पेंटिंग जैसा दिखता है. पेरिस के वैज्ञानिक इसे परख रहे हैं. ये एक चारकोल स्केच है, जिसे ‘Monna Vanna’ का नाम दिया गया है. ये विशाल स्केच 1862 से Conde Museum में है.

ये स्केच मोनालिसा की मशहूर पेंटिंग से बहुत मेल खाता है. वैज्ञानिक भी दोनों की समानता देख कर दंग हैं. इस पेंटिंग में पूरा शरीर मोनालिसा की पेंटिंग जैसा बनाया गया है. इसका साइज़ भी लगभग उसी पेंटिंग के बराबर है. 15वीं शताब्दी में बनायी गयी ये पेंटिंग बहुत ही अच्छी क्वालिटी की थी.

मोनालिसा को बनाने वाले Leonardo da Vinci की मौत 1519 में फ़्रांस में हुई थी. ये भी पता चला है कि इस पेंटिंग को बनाने वाला राईट हैंडेड रहा होगा, जबकि Leonardo लेफ़्टी थे.

विशेषज्ञों का कहना है कि मोनालिसा की पेंटिंग इसी पेंटिंग को ट्रेस कर के बनायी गयी थी

इस पेंटिंग के अध्ययन से पता चला है कि ये संभव है कि इसे बनाने में खुद Leonardo da Vinci ने सहयोग दिया है. ये पेंटिंग उनके किसी शिष्य ने बनायी है. 

10 एक्सपर्ट बीते हफ़्तों से इस पेंटिंग के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं. इसके लिए पेंटिंग को स्कैन भी किया गया है. वो पता लगाना चाह रहे हैं कि मोनालिसा के रहते ये पेंटिंग बनी थी या उसके बाद. मोनालिसा की पेंटिंग 1503 में बनायी गयी थी. दुनिया में मोनालिसा की 20 और न्यूड पेंटिंग्स हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं