किसी जगह का नाम बदलता है, तो वहां रहने वालों को कैसा लगता है? इस सवाल के बड़े सही जवाब मिले हैं

Kundan Kumar

नाम बदलने का ऐसा दौर चल पड़ा है कि लोग अब इस पर चुटकुले भी बनाने लग गए. अब नाम का बदलना किसी को चौंका भी नहीं रहा. बस एक दिन तक सोशल मीडिया पर हौ-हल्ला सुनने को मिलता है, अगले दिन सब सामान्य हो जाता है.

लेकिन नाम तो पहले भी बदलते थे, तब लोगों ने इस चीज़ को कैसे लिया या अब भी जिनके शहरों के नाम बदल रहे हैं, वो इसके बारे में क्या सोचते हैं. ये सवाल एक रेडिट यूज़र के दिमाम में आया. इसके बाद सबने अपने दिल और दिमाग़ की बात लिख दी.

जिस तरह तेलांगना की चुनावी रैलियों में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जगहों के नाम बदलने की बात कही, इससे साबित होता है नाम बदलना मुख्यरूप से राजनैतिक हथकंडा है. इस बात पर रेडिट के यूज़र्स ने भी सहमति ज़ाहिर की है.

1996 में मद्रास का नाम बदल कर चेन्नई कर दिया गया. ये लगभग 22 साल पुरानी बात हो गई फिर भी कई लोग इस नाम को नहीं अपना सके. जो जेनरेशन नाम बदलने के बाद पैदा हुई, उसे इस बात से ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ा.

कलकत्ता और मुंबई के भी नाम बदल गया था. इस बात से कलकत्ता वाले ज़्यादा ख़फ़ा लग रहे हैं.

शहरों के नाम बदलने वाली लिस्ट में गुरुग्राम ज़्यादा नीचे नहीं है इसलिए वहां के लोग अब भी गुड़गांव के ही आदी हैं.

सबसे मज़ेदार जनता दिल्ली की है. आप चाहे डेल्ही कह लो या दिल्ली कह लो, चाहे राजीव चौक कह लो सी. पी कह लो… वो ‘मैनू की फ़र्क पैंदा ए’ वाले Attitude के साथ मस्त हैं.

अब ये सवाल आप तक पहुंच चुका है, इसलिए आप भी ज़रूर बताएं कि आपके शहर का नाम बदला तो आपको कैसा लगा या कैसा लगेगा?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं