यादों में समा चुके सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की ये फ़ोटोज़ कहती हैं, ‘पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त’

Sumit Gaur

देश की राजधानी दिल्ली से ले कर छोटे-बड़े कस्बों के हर दूसरे मोड़ पर आज शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स देखने को मिल जाते हैं. इन शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स के ज़माने में सिंगल स्क्रीन थिएटर तो जैसे गायब से हो गए हैं, पर एक दौर था जब हर बड़े स्टार की फ़िल्म से लेकर बड़े-बड़े नाटक सिंगल स्क्रीन थिएटर पर ही खेले जाते थे. दिल्ली में भी मंदी की वजह से ऐतिहासिक ‘रीगल’ सिनेमा बंद हो गया, जिसके साथ ही देश की राजधानी से सिंगल थिएटर स्क्रीन का सुनहरा अध्याय भी इतिहास के पन्नों में समा गया.

फ़ोटोग्राफ़र नंदिता रमन ने सिंगल स्क्रीन के इसी इतिहास को एक फ़ोटो एग्बिज़ीशन में समेटने की कोशिश की है, जिसे उन्होंने ‘Cinema Play House’ का नाम दिया है. नंदिता खुद बनारस की रहने वाली हैं. जब वो छोटी थी, तभी उनके शहर में ‘चित्रा टॉकीज़’ खुला था, जो शहर का पहला सिंगल स्क्रीन थिएटर था. नंदिता ने इस थिएटर से काफ़ी समय तक जुड़ी रही थीं, जिसकी वजह से सिंगल थिएटर्स के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं. उनका ये फ़ोटो एग्बिज़ीशन दुनिया के सबसे पुराने फ़ोटोग्राफ़ी म्यूज़ियम, जॉर्ज ईस्टमैन म्यूज़ियम, न्यूयॉर्क में हो रहा है. उनके इसी फ़ोटो एग्जीबिशन से आज हम सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की कुछ फ़ोटोज़ ले कर आये हैं, जो बीते हुए कल की एक ख़ूबसूरत याद बन कर रह गई है.

कोलकाता की पहचान कभी हावड़ा ब्रिज और प्रभात थिएटर से हुआ करती थी, हावड़ा ब्रिज आज भी अपनी जगह पर इतिहास को संभाले हुए है. जबकि प्रभात कई दशक देखने के बाद एक ऐसी नींद सो गया, जहां से जागना नामुमकिन-सा है.

1947 में मुंबई में बना लिबर्टी अपने समय का सबसे बड़ा थिएटर था, जिसमें 1200 लोगों एक साथ बैठ सकते थे. ये थिएटर अपने आप में ऐसे सुनहरे पलों का साक्षी रहा है, जिसमें एम. ऍफ़, हुसैन से ले कर नरगिस जैसी हस्तियां शामिल थीं.

तमिलनाडु की खुशबू को ख़ुद में संजोय हुए नटराज थिएटर.

प्रभात के बाहर सिनेमा प्रेमियों का कारवां.

मोती थिएटर की एक दीवार पर टंगी फ़िल्म की कहानी.

आंध्र प्रदेश का विजया टॉकीज़, जो कभी सुपरहिट फ़िल्मों का अड्डा हुआ करता था.

दिल्ली का रीगल, जिसके साथ यादें, किस्से और कहानियां जुड़ी थीं.

फ़िल्म ख़त्म होने के बाद भी थिएटर एक कहानी कहते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं