दुनिया की सैर करना और ऐश-ओ-आराम की ज़िन्दगी बिताना आखिर किसका सपना नहीं होता? वैसे ऐसी ज़िन्दगी कम ही खुशनसीबों को मिलती है. बहामास, मेक्सिको और इटली में घूमती इन Nannies की तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे कि काम हो, तो ऐसा.
अमीर परिवार अपने बच्चों और कुत्तों की देखभाल के लिए Nannies को रखते हैं. वो अपनी छुट्टियों में भी इन्हें साथ ले जाते हैं, जहां ये लग्ज़री का आनंद लेती हैं. जब ज़िन्दगी ऐसी हो, तो भला कोई शो ऑफ़ कैसे न करे! ये लड़कियां भी Instagram पर अपनी तस्वीरें खूब Flaunt करती हैं. इन्हें छुट्टियों पर साथ चलने के लिए पैसे भी मिलते हैं और छुट्टियों के मज़े भी.
वैसे इनका काम इतना आसान भी नहीं होता, जितना दिख रहा है. इन्हें बिना छुट्टी के 60 घंटों तक भी काम करना पड़ता है.
हम आपको इनकी ज़िन्दगी की एक झलक दिखा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप भी प्रोफ़ेशन बदलने का मूड बना लेंगे.
बाकि किसी चीज़ में हो न हो, इस काम में तो काफ़ी स्कोप है!