National Geographic के फ़ोटोग्राफ़ी कॉन्टेस्ट के विनर ये बच्चे, फ़ोटोग्राफ़ी में सबके बाप निकले

Jayant

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में दिखने लगते हैं. कुछ ऐसा ही आप कह उठेंगे इन नन्हे फ़ोटोग्राफ़रों का हुनर देख कर. हाल ही में National Geographic चैनल ने अंडर-14 बेस्ट फ़ोटोग्राफ़र प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें 6 साल से 14 साल तक के बच्चों ने भाग लिया. दुनियाभर ने चैनलों को तस्वीरें मिली. इन लाखों तस्वीरों में उन्होंने कुछ तस्वीरों को अवॉर्ड दिया है. इन तस्वीरों को देख कर कोई भी नहीं कह सकता है कि ये किसी बच्चे द्वारा खींची गई हैं.

1. नीदरलैंड के Dewi Baggerman की उम्र 11 साल है और वो इस प्रतियोगिता के Winner है.

2. इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है 10 साल के Jennifer Jayne को, ये भी नीदरलैंड के रहने वाले हैं.

3. Wild Vacation कैटेगरी में 12 साल के Piers Nicklin को ईनाम मिला.

4. इंडोनेशिया के Devananda को Weird But True कैटेगरी में सराहा गया.

5. Amazing Animals कैटेगरी में 12 साल के Youssef ने बाज़ी मारी.

6. 14 साल की Alexa Saigh को Dare To Explore कैटेगरी का ईनाम मिला है.

7. चीन के Pan Yinzhi को उनकी तस्वीर ने Weird But True कैटेगरी में पहली जगह दिलवाई.

8. Amazing Animals कैटेगरी में 13 साल के Maj Kastelic को पहला स्थान मिला.

9. 12 साल की Kate Anderson की तस्वीर को भी काफ़ी सराहा गया.

10. David Hopkins की उम्र 13 साल है और उन्हें Amazing Animals कैटेगरी में पहला ईनाम मिला.

इन बच्चों की खींची तस्वीरें देख कर बड़े-बड़े फ़ोटोग्राफ़र्स दांतों तले उंगली दबा लेंगे.  

Image Source: NGC

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं