70 सालों तक बाइबिल का अध्ययन करने वाले संत ने की भविष्यवाणी, कहा ‘दुनिया अगले महीने खत्म हो जाएगी’

Ram Kishor

दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणियां हमें चौंकाने के लिए काफ़ी हैं. जब इस तरह की भविष्यवाणियां सामने आती हैं, तो दिमाग हिलने लगता है और दिल सोचने लगता है क्या वाकई में ही दुनिया खत्म हो जाएगी.

खैर, अब तक दुनिया खत्म होने की कई भविष्यवाणियां हो चुकी हैं. दुनिया खत्म तो नहीं हुई, पर ऐसी आपदायें ज़रूर आई हैं, जिनमें कई लोग मारे गए हैं. इस तरह की भविष्यवाणियां सच में दिल दहला देती हैं. अगर इस शख़्स की भविष्यवाणी सही साबित हुई, तो अगले महीने गांधी जयंती के दिन महाप्रलय आएगी और सब कुछ तबाह हो जायेगा.

दरअसल, कैलिफोर्निया के एक संत हैरल्ड कैपिंग ने हिसाब लगाकर चेतावनी दी है कि इस वर्ष 2 अक्टूबर की शाम 6 बजे दुनिया खत्म होने वाली है. उनका कहना है कि अगले महीने शाम 6 बजे महाप्रलय आएगी, जो सब कुछ मिटा कर रख देगी. हैरल्ड कैपिंग का मानना है कि दुनिया की दो फीसदी आबादी तुरंत खत्म हो जाएगी और शेष आबादी किसी दूसरे स्थान पर चली जाएगी.

पूर्व में सिविल इंजीनियर रहे 89 वर्षीय कैपिंग प्रत्येक दिन अपनी भविष्यवाणी फैमिली रेडियो नेटवर्क के जरिए करते हैं. उनका यह धार्मिक ब्रॉडकास्टिंग संगठन उनके श्रोताओं के दान से चलता है. 70 वर्षों तक बाइबिल का अध्ययन करने के बाद उनका दावा है कि उन्होंने गणित की मदद से एक ऐसा तरीका ईजाद किया है, जिसकी मदद से छिपी हुई भविष्यवाणियों को सामने लाया जा सकता है. उनका कहना है कि ईसा को सूली पर चढ़ाए जाने के दिन से 7,22,500 दिनों बाद पृथ्वी का अंत तय है. 7,22,500 की संख्या अहम है, क्योंकि यह 3 पवित्र संख्याओं- 5, 10 और 17 का गुणनफल है. जापान, न्यूज़ीलैंड और हैती में आए भूकंप इस प्रलय के पूर्व संकेत हैं.

कैपिंग पहले भी दुनिया के खत्म होने की तारीख 6 सितंबर, 1994 घोषित कर चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हें अपनी गणना संबंधी गलती का पता चला और अब यह तारीख निकाल रहे हैं.

Source: khabarindiatv

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं