10 ऐसी चीज़ें जिनका इस्तेमाल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, और इसी को बयां कर रही हैं ये फ़ोटोज़

Kratika Nigam

पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है. इसके लिए हमें कचरे को इधर-उधर नहीं, बल्कि कचरेदान यानि डस्टबिन में फेंकना चाहिए. कुछ समय पहले हमारे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया था, जो अभी तक निरंतर चल रहा है.

ऐसा ही एक Ekoista नाम का प्रोजेक्ट है. इसे Matus Novotnak नाम के शख़्स ने शुरू किया है, जिसके अंतर्गत जंगलों को साफ़ किया जा रहा है. इन जंगलों से मिले कचरे में बियर के केन, टॉफ़ी के रैपर्स और न जाने-जाने क्या-क्या है. 

इसे फ़ोटोग्राफ़र ने अपने कैमरे में क़ैद किया है, जो आप नीचे देख सकते हैं.

इस कचरे से फैलने वाला प्रदूषण हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है, इसलिए इसे कचरेदान में ही फेंके और जो कचरा फैलाते हैं उनको भी ये सीख दें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं