सफ़ेद वर्दी को ख़ुद से अलग कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है, ये पूर्व नेवी अफ़सर

Sumit Gaur

किसी भी फ़ौजी को देखकर यही लगता है कि वो सख्त स्वभाव और अपने डिसिप्लिन का पक्का होगा। ऐसा इसलिए भी लगता है क्योंकि आर्मी या देश की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के ऑफ़िसर्स थोड़ा सीरियस ही रहते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं होता. देश की सेवा में तत्पर इन जांबाज़ों की छवि हमारे जेहन में ऐसी ही बन गई है.

clown.weebly

मगर हमारी इस सोच को तोड़ने का ज़िम्मा नेवी के एक पूर्व ऑफ़िसर प्रवीन तुलपुले ने लिया है, जो अपनी सफ़ेद वर्दी को एक तरफ़ रख कर उसमें रंग भर कर लोगों को हंसाने की कोशिश कर रहा है.

clown.weebly

प्रवीन ने अपना प्रोफ़ेशन कुछ साल पहले उस समय छोड़ा, जब एक बच्ची कैंसर से हार कर मौत की नींद सो गई थी. तब से ले कर आज तक प्रवीन कैंसर हॉस्पिटल में जा कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने में लगे हुए हैं. इस काम के लिए वो मैजिक ट्रिक्स के साथ-साथ चुटकुलों का सहारा लेते हैं. साल 2000 में वो अपने 17 साल के करियर को छोड़ कर इस काम में जुटे थे.

clown.weebly

उनके इस काम को उनके परिवार और नेवी में उनके साथियों ने भी खूब सराहा. वो अब तक करीब 4000 से भी ज़्यादा शो कर चुके हैं. बच्चों के बीच उन्हें ‘हैप्पी अंकल’ के नाम से पहचाना जाता है.

Source: clown.weebly

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं