स्मॉग ने सिर्फ़ दिल्ली का हाल बुरा नहीं किया, ज़रा पाकिस्तान के लाहौर की ये तस्वीरें भी देख लें

Akanksha Thapliyal

देश की राजधानी दिल्ली इस वक़्त प्रदूषण के धुंए, स्मॉग में जकड़ी हुई है. इस स्मॉग से दिल्ली का हर इंसान प्रभावित हुआ. 

NDTV

ख़ास कर बेघर लोगों, बच्चों और बुजुर्गों पर इसका सबसे बुरा असर पड़ा है. दिवाली के दौरान पटाखों की ख़रीद-फ़रोख़्त पर बैन लगाने के बावजूद दिवाली के फ़ौरन बाद दिल्ली का आसमान सिर्फ़ धुंए से भरा था. इस स्मॉग को और बढ़ाने का काम किया फ़सलों के जलने से उठे धुएं, एशिया में उठी धूल भरी आंधी, फ़ैक्टरी और दिल्ली में पहले से बढ़े प्रदूषण ने.

Mangobaaz

वैसे फ़सलों के जलने से सिर्फ़ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लाहौर पर भी असर पड़ा है. पंजाब के नज़दीक होने के कारण लाहौर भी इस स्मॉग की चपेट में आ गया. ये शहर भी दिल्ली की तरह पहले से प्रदूषण से जूझ रहा है और फ़सलों के धुंए ने इस धुएं को और बढ़ा दिया. 8 नवंबर के आस-पास लाहौर में भी स्मॉग की सफ़ेद चादर बिछ गयी थी.

स्मॉग ने दिल्ली-लाहौर को किस हद प्रभावित किया है, इसके लिए हमने दोनों शहरों की कुछ तस्वीरों को Compare किया, तस्वीरें ये रहीं:

यहां भी धुंआ बराबर है!

दोनों देशों का सिर्फ़ कल्चर ही नहीं, प्रदूषण भी मिलता-जुलता है

ख़ूबसूरती कहीं ढक गयी है

कुछ दिखा?

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…

आम आदमी दोनों जगह पिस रहा है.

बढ़ता ट्रैफ़िक सबसे बड़ा कारण है.

सफ़ेद चादर.

देश अलग-अलग हैं, लेकिन Problems बराबर हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं