लद्दाख से भी ख़ूबसूरत है नेलांग घाटी, 52 साल बाद इसे पर्यटकों के लिए खोला गया

Bikram Singh

लद्दाख का नाम सुनते ही हमारी आंखों में एक अजीब सी ठंडक महसूस होती है. लद्दाख वाकई में दिल को लुभाने वाली जगह है. भारत में कई लोगों की पहली पसंद लद्दाख ही होती है. लेकिन भारत में एक और जगह है जो लद्दाख से भी बढ़िया है. चौंक गए ना! दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नेलांग घाटी स्थित है. यह बेहद मनोरम और सुंदर है. इसकी ख़ूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस जगह के प्रेमी विदेशी भी हैं. इस जगह की कई और ख़ासियत हैं, जिन्हें जान कर आप भी यहां घूमना पसंद करेंगे.

1. नेलांग घाटी की ऊंचाई समुद्र तट से 11,000 फीट ऊंची है, इस वजह से यहां साल भर बर्फ को देखा जा सकता है.

2. 1962 में भारत-चीन के बीच लड़ाई के बाद घाटी को हमेशा के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.

3. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 52 साल बाद नेलांग घाटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

4. नेलांग घाटी ना सिर्फ़ सुंदर जगह है बल्कि भारत-चीन के बीच बहुत बड़ा व्यापारिक रास्ता हुआ करता था.

5. पर्यटकों के अनुसार इसकी घाटी रोमांच पैदा करने वाली है.

6. कब जाया जा सकता है?

गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के प्रबंधक के अनुसार नवंबर और दिसंबर में इस जगह पर आने की मनाही है. इस क्षेत्र में गाड़ियों को भी एक सीमित मात्रा में आने के लिए इजाज़त मिलती है.

7. क्या वर्जित है?

यहां किसी को भी रात गुजारने की इजाज़त नहीं है. इसके अलावा सुरक्षा कारणों की वजह से विदेशियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

8. क्या-क्या देखा जा सकता है?

इस घाटी की ख़ूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां आने के बाद पर्यटकों को नेलांग घाटी में बना वुडेन ब्रिज देखने को मिल सकता है. इस ब्रिज की सबसे ख़ास बात है कि यह कभी भारत-तिब्बत के बीच व्यापार का केंद्र रहा था. पहाड़ी पेड़ों के अलावा यहां हिम तेंदुआ और हिमालयन ब्लू शीप देखने को मिल जाते हैं.

9. पर्यटकों की क्या है राय?

पर्यटकों का कहना है कि घाटी को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो यह तिब्बत का ही प्रतिरूप हो. कई पर्यटकों का मानना है कि यह जगह लद्दाख से भी बेहतर है.

10. पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण जगह है

भारत में कई ऐसी जगह हैं जो पर्यटन के लिए बहुत ही उपयुक्त हैं. तेलांग घाटी उन्हीं जगहों में से एक है. यहां लद्दाख जैसी ख़ूबसूरती है, ऊंची सड़के हैं और ऐतिहासिक जुड़ाव है.

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो नेलांग घाटी आपके लिए Best Destination साबित हो सकती है. तो बंधु देर किस बात की! हो आइए एक बार लेकिन प्लान बनाने से पहले इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे