नवजात जुड़वा बच्चियों को मरने के लिए छोड़ दिया एक मां ने, पर दूसरी मां ने ही बचा ली उनकी जान

Sanchita Pathak

हम आए दिन बच्चियों को जन्म के बाद फेंक दिए जाने की घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं. पर सिर्फ़ हमारे देश में ही नहीं, विदेश में भी बच्चियों को जन्म के बाद मरने के लिए छोड़ देता है.

दक्षिणी ब्राज़ील के Parana State के Curitiba में कुछ स्त्रियों ने झाड़ियों में फेंक दी गई दो बच्चियों की जान बचाई है. ये स्त्रियां उन झाड़ियों के पास से गुज़र रही थी और इन्हें बच्चों के रोने की आवाज़ सुनाई दी.

स्त्रियों को लगा कि रोने की आवाज़ कुत्ते के बच्चों की है, पर जब वे वहां पहुंची तो उनके होश उड़ गए क्योंकि झाड़ियों में दो नवजात बच्चियां थी. इन बच्चियों की जीवन नली तक अलग नहीं की गई थी.

बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों स्वस्थ हैं, डॉक्टरों के अनुसार बच्चियों को जानबूझ कर उनकी मां ने फेंक दिया था. अस्पताल के स्टाफ़ ने बच्चियों का नाम Eloa और Heliosa रखा. Eloa का मतलब God और Heliosa का मतलब Warrior Woman होता है.

भारत में ही नहीं, ब्राज़ील में भी लड़कियों को पैदा नहीं करना चाहते लोग.

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं