Dolls को Reuse करना या लोगों को डराना, दोनों ही तरीके इन फ़ोटोज़ में हैं. आप देख लो, कौन सा चाहिए

J P Gupta

गर्मियां आ चुकीं हैं और इस चुभती-जलती गर्मी से कोई अगर हमें राहत दिला सकता है, तो वो है प्रकृति. ऐसे में लोग अपने घरों में छोटे-छोटे पौधे लगाना शुरू कर देते हैं, जिनसे घर का तापमान ठंडा रहता है. विदेशों में भी लोग ऐसा ही करते हैं, लेकिन इन दिनों कुछ लोग इसे इस तरह कर रहे हैं कि ये देखने में बहुत ही डरावना लग रहा है. इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली, जो Doll Planters के नाम से ट्रेंड कर रही है.

चलिए आपको बताते हैं Doll Planters के इस नए ट्रेंड के बारे में, जो देखने तो डरावना नज़र आता है लेकिन है बड़ा दिलचस्प. 

Doll Planters: इस नए ट्रेंड में लोग पुरानी डॉल्स यानि कि गुड़िया को एक गमले की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये देखने में भले ही डरावनी लगती हों, लेकिन हैं बड़ी मज़ेदार.

ये कैसी लगी?

ये तो तैरता हुआ गमला लग रहा है.

इसकी तो आंख से ही पौधे निकल आए.

इनकी खोपड़ियों में भेजा नहीं पौधे नज़र आ रहे हैं.

इसके धड़ से ही पौधे निकल रहे हैं.

ये शायद वो चेहरा हो सकता है, जिसे आपने अपने डरावने सपने में देखा होगा.

ये डॉल और पौधे दोनों ट्विन्स लग रह हैं.

यहां तो Doll Planters का मेला लगा हुआ है.

ये तो बेबी डॉल पौधों वाली सी नज़र आ रही है.

घर के इस कोने में इन्होंने चार चांद लगा दिए.

इसने तो कैकट्स में भी जान फूंक दी.

ये किसी मॉडल की Hat की तरह लग रही हैं.

इसके बारे में आपका क्या ख़्याल है?

इस डॉल की टांगे अजीब हैं, पर लुक बढ़िया है.

कुछ और बेहतरीन खोपड़ियां.

ये कैसा लगा आपको?

घुटनों के बल चलती इस डॉल में ये पौधे कितने अच्छे लग रहे हैं.

तो Doll Planters का ये नया आइडिया आपको डरावना लगा कि नहीं, हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं