Nike वो पहली ब्रांड है जिसने Cerebral Palsy से जूझ रहे किसी खिलाड़ी के साथ Contract Sign किया है

Kundan Kumar

कुछ कहानियां आपकी आंखों में आंसू ला देती हैं. न ग़म के न ख़ुशी के, भवनाओं के आंसू.

Justin Gallegos एक धावक हैं और Cerebral Palsy से ग्रस्त हैं. इस अवस्था में शरीर की मांस पेशियां असमान्य तरीके से खिंची रहती हैं या काम नहीं करती. कुछ दिनों पहले Justin ने एक रेस में हिस्सा लिया. एक सामान्य रेस, जिसने उसकी ज़िंदगी बदल दी.

Sports Illustrated

Justin को नहीं पता था कि फ़िनिशिंग लाईन पर उसका कोई इंतज़ार कर रहा है. उसे रेस के दौरान अपने आस-पास कैमरे तो देखे लेकिन वो समझ रहा था ये कैमरे खेल की रिकॉर्डिंग के लिए हैं.

जैसे ही वो फ़िनिशिंग लाईन पर पहुंचा, वहां उसका इंतज़ार Nike कंपनी के Insights Director- John कर रहे थे. John के हाथों में एक कॉन्ट्रेक्ट था.

इतिहास में पहली बार ऐसा रहा था जब Nike किसी Cerebral Palsy से ग्रस्त पेशेवर खिलाड़ी के साथ कॉन्ट्रेक्ट कर रहा था.

Sports Illustrated

Justin को यकीन ही नहीं हुआ, ख़ुशी के मारे वो फूट-फूट कर रोने लाग. फ़ोन पर किसी से बात की. उसने भी Justin से कहा, ‘अब भी अच्छी चीज़ें होती हैं’.

इन बातों के पढ़ने से अच्छा होगा आप ख़ुद उस घटना को देखें, और Justin की खुशी को महसूस करें.

Source: Sports Illustrated

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं