9 महीने की प्रेगनेंसी को महज 4 मिनट की वीडियो में समेट दिया गया, देखने के बाद ऊपरवाले को शुक्रिया ज़रूर कहना

Akanksha Thapliyal

इस दुनिया में जो कुछ भी है, जो कुछ भी प्रकृति से जुड़ा हुआ है, उसका एक ही मकसद है, आगे बढ़ना. प्रेगनेंसी या प्रजनन वो प्रोसेस है जिससे हर तरह का जीव आगे बढ़ता है. इंसान के लिए प्रेगनेंसी एक प्रोसेस से कहीं ज़्यादा, भावनात्मक जुड़ाव लेकर आती है. हम उस नन्हे बच्चे में अपना आने वाला कल और गुज़रा हुआ कल, दोनों ही देखते हैं.

अल्ट्रासाउंड के वक़्त मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को देखने पर इस बात का एहसास तो हो ही जाता है कि इस पूरे प्रोसेस में एक शक्ति है, जो हमसे ये सब करवा रही है. यही वो शक्ति है, जो गर्भ में उस बच्चे का ध्यान रखती है. इसके आगे हम इंसान बहुत बौने नज़र आते हैं.

ये सब देख कर कई बार ख्याल आता है कि अगर गर्भ के अंदर कोई कैमरा लगा होता, तो हम देख पाते कि एक बच्चा कैसे पल रहा है. इस सोच को साकार किया है PSNX की इस HD वीडियो ने. इसमें 4 मिनट में इंसानी जन्म की पूरी प्रक्रिया दिखाई गयी है. स्पर्म के एग से मिलने से लेकर डिलीवरी तक.

ये विडियो इतना खूबसूरत और विस्मयकारी है कि इससे देखने के बाद आपको ये एहसास तो ज़रूर होगा कि जन्म की प्रक्रिया हम से, हमारी सोच से और हमारे अस्तित्व से कहीं बड़ी और गहरी है. 

Featured Image Source: Blogspot

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं