अपने आप को मास्टर शेफ़ समझने वाला हर ​इंसान, किचन में ये गलतियां ज़रूर करता होगा

Pratyush

वो ज़माने लद गए जब किचन में सिर्फ़ महिलाएं जाया करती थीं. अब पुरुषों ने यहां भी हक जताना शुरू कर दिया है. अब पति-पत्नी में इस बात पर भी बहस होती है कि बेहतर चाय कौन बनाता है. हम सब दिन का कुछ ही वक़्त किचन में बिताते हैं, लेकिन खुद को मास्टर शेफ़ से कम नहीं समझते. आप किचन में जितना भी खुद को तीस मार खां समझ लें, ये छोटी-छोटी गलतियां तो ज़रूर होती है.

फ्रिज में सब्ज़ी और फल एक साथ रखना: 

वैज्ञानिकों के हिसाब से, अगर आप ऐसा करते हैं तो सब्ज़ी जल्दी खराब होती है. सेब और केले जैसे फल इथाइलीन गैस छोड़ते हैं और इनके पास रखी सब्ज़ी उससे जल्दी खराब हो जाती है.

गर्म खाने को प्यास्टिक के बर्तन में रखना:

 हम अकसर गर्म खाने को बंद कर के रख देते हैं. अगर ये बर्तन प्लास्टिक का है, तो ऐसी स्थिति में खाने में BPA और BPS, जैसे एंडोक्राइन डिस्रप्टिंग केमिकल घुल जाता है, जिससे मोटापे या कैंसर का खतरा हो सकता है.

Oven को बार-बार खोल कर देखना: 

खाना बनते वक़्त Oven को बार-बार खोल कर देखने से, खाना बनने में देर होती है और वो बेहतर तरीके से नहीं पकता.

फ़्रिज में गलत खाना रखना: 

हर तरह का खाना फ़्रिज में रखना अच्छा नहीं है. बात अगर मीट, मछली, डेरी प्रोडक्ट की है, तो उन्हें वहां रखना ठीक है, क्योंकि ऐसा न करने से खाना और आपकी तबियत खराब हो सकती है. लेकिन कई खाद्य पदार्थ ऐसे हैं, जिन्हें आप फ़्रिज में न रखें, तो ही बेहतर है.

केले, ब्रेड, साबुत तरबूज़, मक्खन, सिरका, संतरे, शहद, शकरकंदी, कोई भी ट्रॉपिकल फल, केक, आॅलिव आॅयल, प्याज़, टमाटर, लहसुन, शिमला मिर्च, जैम, सेब, अंगूर, चॉकलेट, सरसों, आलू, कॉफ़ी; को अगर आप बाहर रखें, तो आपकी सेहत के लिए अच्छा है.

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें.

Article Source- Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं