ये बाइक चलाएंगे, तो एक्सरसाइज़ भी होगी और कपड़े भी धुल जाएंगे

Smita Singh

सुबह उठकर बहुत सारे काम नज़र आते हैं, और हम सारे काम जल्दी से जल्दी ख़त्म करने की कोशिश में कोई चीज़ अगर इग्नोर करते हैं, तो वो है एक्सरसाइज़. भागदौड़ से भरी ज़िन्दगी में अधिकतर लोग अपनी फिटनेस और देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाते. ऐसे ही लोगों के लिए है ये बाइक, कम फिटनेस एंड वाशिंग मशीन, जो न सिर्फ़ आपको फिट रखेगी, बल्कि आपके कपड़े भी धोएगी.

चीन की Dalian Nationalities University के छात्रों ने ये ख़ास तरह की बाइक बनाई है. जब आप बाइकिंग करते हैं, तो कपड़े ख़ुद धुल जाएंगे.

फ़ायदा ये होगा कि, आपको बाइकिंग करने के बाद कपड़े धोने के लिए अलग से समय नहीं निकालना पड़ेगा.

दरअसल, जब आप इस बाइक को चलाते हैं, तो इसके पैडल के घूमने पर बिजली उत्पन्न होती है, जो इस मशीन के लिए ऊर्जा का काम करती है. इससे आपके कपड़े भी धुल जाते हैं. 

आपके पैडल चलाने से निकली ऊर्जा आगे के लिए स्टोर भी हो जाती है.

तो अगर आप पर घर के काम न करने की तोहमत लगाई जाती है, तो अब आप भी घर के कामों में हाथ बंटा सकते हैं. बाइकिंग करिए, एक्सरसाइज़ होगी और घर के सारे कपड़े साफ़ करने की वाहवाही भी आपके हिस्से में आएगी.

Source: Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे