क़िस्सा: जब 26/11 के हमलों के दौरान एक नर्स ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर बचाई 20 मरीज़ों की जान

Sanchita Pathak

26/11, वो तारीख़ है जिसे मुंबई के लोग शायद ही भूल पाए. 10 आतंकियों ने कभी न रुकने वाले मुंबई शहर की धड़कन बंद कर दी थी.


इन हमलों में जहां एक तरफ़ पुलिस फ़ोर्स, एनसीजी कमांडोज़ ने अपनी जाबांज़ी दिखाई वहीं दूसरी तरफ़ कई आम लोगों ने अपनी परवाह किए बग़ैर दूसरों की जान बचाई. 

अंजलि विजय कुलथे, कामा अस्पताल में बतौर नर्स काम करती हैं. 26/11/2008 को उनकी नाइट ड्यूटी थी.  

Livemint से बातचीत में अंजलि ने कहा, ‘मुझे ये एहसास हुआ कि मुझे अपने मरीज़ों की देखभाल के लिए ज़िंदा रहना था, उन्हें सुरक्षित रखना था. वो मेरी ज़िम्मेदारी थे.’


Livemint की रिपोर्ट के अनुसार, अंजलि को बिना यूनिफ़ॉर्म के काफ़ी असहज महसूस होता. उस सफ़ेद यूनिफ़ॉर्म ने अंजलि को शक्ति दी थी. अगली सुबह जब उसने यूनिफ़ॉर्म उतारकर दूसरे कपड़े पहने तो वो फूट-फूटकर रो पड़ीं.  

जब मैंने साधारण कपड़े पहने तो मुझे एहसास हुआ कि मैं रास्ते पर चलते किसी आम आदमी की तरह ही ख़तरे में हूं. मुझे समझ नहीं आया कि मैंने एक रात पहले इतना रिस्क क्यों लिया. मैं भी किसी दूसरे की तरह ज़ख़्मी हो सकती थी या मर सकती थी. 

-अंजलि

Livemint के मुताबिक़ लगभग 1 महीने तक रात में हुई एक हल्की सी आवाज़ से ही अंजलि जाग जाती थी. 

हमारी मेट्रन ने नर्सिंग कोर्स के दौरान Psychology में Specialisation की थी इसलिए उन्हें पता था कि मुझे कैसे संभालना है. काफ़ी दिनों तक मुझे कोई सीरियस केस या नाइट ड्यूटी नहीं दी गई. उन्होंने मुझे बात करने का प्रोत्साहन दिया और मेरी काउंसिलिंग की. 

-अंजलि

हमलों के 1 महीने बाद अंजलि को आर्थर रोड जेल में कसाब की पहचान करने को बुलाया गया. पहले तो उन्होंने मना कर दिया पर बाद में पुलिस के समझाने पर वो परिवार के विरुद्ध गईं और शिनाख़्त करने के लिए राज़ी हो गईं. कसाब को पहचान लेने के बाद कसाब ने अंजलि को बधाई दी जिसके बाद वो ज़रा डर गईं.


जब अंजलि को कसाब केस में गवाही देने के लिए बुलाया गया तब अंजलि ने अपनी यूनिफ़ॉर्म पहनकर ही गवाही दी.  

अजंली कुलथे को उनकी बहादुरी के लिए सलाम! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं