मगरमच्छों से भरी नदी पार कर, लोगों का इलाज करने जाती है ये नर्स. ये फ़िल्म नहीं रियल लाइफ़ हीरोइन है

Akanksha Tiwari

वो साहसी है, हिम्मती है, निडर भी है. सबसे बड़ी बात वो ख़ुद की जान दांव पर लगा दूसरों की जान बचाती है. ये कोई जादूगर नहीं पर हां, किसी जादूगर से भी कम भी नहीं है. दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए दिल में सम्मान की भावना होती है, ये जाबांज़ महिला उनमें से ही एक है. शायद ही किसी के अंदर मगरमच्छ का सामना करने की हिम्मत होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ की सुनीता ठाकुर हर रोज़ बिना डरे इनका सामना करती हैं.

सुनीता पेशे से नर्स हैं और लगभग पिछले 7 सालों से मगरमच्छों से भरी नदी को पार कर, वो दंतेवाड़ा ज़िले की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं. इस दौरान कितनी दफ़ा ऐसा हुआ होगा कि उन पर मगरमच्छों ने हमला किया, लेकिन वो बिना डरे निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभाती रहीं. दरअसल, दंतेवाड़ा ज़िला नक्सली प्रभावित क्षेत्र है, जहां स्वास्थ्य संबधी सेवाएं न के बराबर हैं.

ANI से बातचीत के दौरान सुनीता कहती हैं कि ‘मैं अपने काम को लेकर दृढ़ संकल्प हूं. मैं ख़ुद की बनाई हुई नाव का उपयोग करके इंद्रावती नदी पार करती हूं और उसके बाद मैं गांव वालों के इलाज के लिए घने जंगलों को भी पैदल ही पार करती हूं.’ नदी पार करने के बाद करीब 8 से 10 किलोमीटर पैदल भी सफ़र करना पड़ता है.

सुनीता ने ये भी बताया कि ‘इस दौरान कई बार उनका सामना ख़तरनाक जानवरों से भी हुआ और ऐसा लगा मानों ये मेरी ज़िंदगी का आखिरी दिन होगा, लेकिन मैंने कभी भी नौकरी छोड़ने का नहीं सोचा, क्योंकि मुझे मेरी जान से ज़्यादा गांववालों के जान की परवाह है.’

सुनीता के इस बहादुरी और निस्वार्थ भरे कार्य को देखते हुए सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का फ़ैसला लिया है. दंतेवाड़ा ज़िला के कलेक्टर सौरभ कुमार ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘आने वाले स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें उनके साहसी काम के लिए सम्मानित किया जाएगा.’

इतना ही नहीं, सुनीता के काम को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी काफ़ी प्रशंसा कर रहे हैं. वाकई सुनीता आप जिस मेहनत और लगन से ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं, उसके लिए आप सम्मान और प्रशंसा दोनों की हकदार हैं. हमारी टीम की तरफ़ से आपके हौसले को सलाम.

Source : ScoopWhoop 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं