बच्चों का दिल कैसे जीतना है ये ओबामा से सीखिए. बीमार बच्चों को हंसाने के लिए बन गए सैंटा

Sanchita Pathak

क्रिसमस बस आ ही गया. बचपन में हम सभी सुनते थे कि लाल कोट में सफ़ेद दाढ़ी वाले एक बाबा घर-घर जाकर बच्चों को मिठाईयां और चॉकलेट्स देते हैं.

बड़े होने पर हक़ीक़त पता चल गई कि पापा ही तकिए के नीचे टॉफ़ी-चॉकलेट रखा करते थे.

बच्चों की ख़ुशी के लिए बहुत से लोग सैंटा बनते हैं और ख़ुशियां बांटते हैं. Fox News Network के अनुसार, बुधवार को, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी सैंटा बनकर बच्चों के बीच पहुंचे.

बराक ओबामा दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. सैंटा की तरह टोपी पहन कर वे उत्तर-पश्चिमी वॉशिंगटन के National Children Hospital में पहुंचे.

National Children Hospital ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी डाले.

ओबामा ने भी ट्वीट करके अस्पताल के बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.

ओबामा हर बच्चे के कमरे में पहुंचे और बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

अस्पताल से निकलने से पहले उन्होंने अस्पताल के स्टाफ़ को धन्यवाद भी कहा. ओबामा इससे पहले भी छोटी-छोटी बातों से लोगों का दिल जाता है.

हैलोवीन पर बच्चों को कैंडी देते हुए वे ‘Purple Rain’ गाने लगे थे.

किसी का दिल कैसे जीतना है ये कोई ओबामा से सीखे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं