देश में मौजूद धार्मिक स्थलों में रोज़ाना हज़ारों लोग सिर झुकाने जाते हैं. चाहे वो वैष्णो देवी मंदिर हो, तिरुपति हो या फिर अजमेर शरीफ़ दरगाह.
अपनी मुरादें और मिन्नतें लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं आस्था के स्थान पर पहुंचते हैं.
एक वक़्त ऐसा था जब ये जगहें थीं, लेकिन यहां तक उतने लोग नहीं पहुंच पाते थे. इसके कई कारण थे, जैसे कि आर्थिक, दुर्गम रास्ते, जानकारी का अभाव. बदलते वक़्त के साथ-साथ आस्था के समागम स्थलों के बारे में लोगों के बीच जानकारियां बढ़ी, वहां तक पहुंचना सुगम हुआ. फलस्वरूप इन स्थलों में बदलाव भी आये. किसी समय वीराने में खड़े रहने वाले श्रद्धा के ये केन्द्र आज गज़ब तौर से विकसित हो गये हैं.
हमने निकाली देश के कुछ प्रसिद्ध मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे की पुरानी तस्वीरें. इनकी तब और आज की तस्वीरों का अंतर देखकर कोई भी आश्चर्यचकित हो जायेगा.
1. केदारनाथ
पहले-
अब-
2. तिरूपति बालाजी
पहले-
अब-
3. बद्रीनाथ
पहले-
अब-
4. हर की पौड़ी
पहले-
अब-
5. गंगोत्री मंदिर
पहले-
अब-
6. मीनाक्षी अम्मन मंदिर
पहले-
अब-
7. मणिकर्निका घाट, बनारस
पहले-
अब-
8. काशी विश्वनाथ मंदिर
पहले-
अब-
9. श्री हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर)
पहले-
अब-
10. जामा मस्जिद
पहले-
अब-
11. दक्षिणेश्वर काली मंदिर
पहले-
अब-
12. महाकालेश्वर
पहले-
अब-
13. अजमेर शरीफ़
पहले-
अब-
14. सोमनाथ मंदिर
पहले-
अब-
15. वैष्णो देवी मंदिर
पहले-
अब-
16. वैद्यनाथ धाम
पहले-
अब-
17. शिरडी साईं बाबा
पहले-
अब-
18. सिद्धिविनायक मंदिर
पहले-
अब-
19. कामाख्या मंदिर
पहले-
अब-
20. सबरीमाला मंदिर
पहले-
अब-
ये सूचि आपको कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में बतायें.