एक बुज़ुर्ग ने प्यासे कुत्ते को हाथों में भरकर पिलाया पानी, वीडियो ने जीता हर किसी का दिल

Abhay Sinha

‘प्यास बुझाने को सागर कम, इक बूंद बहुत है

 तू जो मिला दे उसमें, अपने होने का एहसास’ 

जिस दौर में लोग इंसानी रिश्ते नहीं निभा पा रहे, उस दौर में एक बुज़ुर्ग बेज़ुबान जानवर से अनोखा रिश्ता कायम कर गया. रिश्ता एहसास का. एहसास किसी बेज़ुबान की मदद करने का. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है. वीडियो में एक प्यासा कुत्ता खड़ा हुआ है, जिसे बुज़ुर्ग आदमी अपने हाथों में भरकर पानी पिला रहा है.

बुज़ुर्ग फुटपाथ पर लगे नल से बार-बार अपने हाथ में पानी भरता है और प्यासे कुत्ते को पिलाता है. इस लम्हे को किसी शख़्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को आईएफस ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा. ‘बदले में कुछ पाने की चाहत के बिना किसी की मदद करें. ज़िंदगी में दयालु बनें’.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं