दिल्ली के सड़कों पर अंजान राहगीरों को पानी पिलाते बुज़ुर्ग को जनता ने भर के प्यार भेजा है

Kundan Kumar

दिल्ली की सड़कों पर अंजान सिख बुज़ुर्ग द्वारा राहगीरों को पानी पिलने का वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है.  

@ZeHarpreet नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को अपलोड किया था. 3 जून से अबतक, इस वीडियो को 3 हज़ार बार री-ट्वीट किया गया है.  

बता दें कि उत्तर भारत अभी लू की चपेट में है, दिल्ली का तापामान भी 40 ड्रिग्री सेल्सियस के ऊपर रहता है. ऐसे में ये बुज़ुर्ग ख़ुद धूप में निकलकर दूसरों को पानी पिला रहे हैं.  

ये बुज़ुर्ग कौन हैं, इनका पेशा क्या है, नाम क्या है, इनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लोग इनकी सेवा भाव की मिसाल दे रहे हैं.  

यही वो लोग हैं, जिनके काम की मिसालें दी जाती हैं और हम जैसे लोग उस पर यकीन नहीं कर पाते.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं