Sunglasses और पर्स जैसी आधुनिक समय की ये चीज़ें, कई सौ सालों से हैं अस्तित्व में

Komal

ऐसी कई चीज़ें हैं, जिन्हें मानव आधुनिक युग में इस्तेमाल कर रहा है, पर उनका अस्तित्व कई सौ साल पहले से है. शतुरमुर्ग के अंडे पर बना ग्लोब, दांतों से सजा पर्स, शोधकर्ताओं को ऐसी कई चीज़ें मिली हैं, जो आज भी इस्तेमाल हो रही हैं. ये हैं वो चीज़ें, जो शुमार हैं सबसे पुरानी वस्तुओं की सूची में.

1. ग्लोब

ये ग्लोब शतुरमुर्ग के अंडे पर बना है, जिसमें पुरानी और नयी दुनिया को दिखाया गया है. इसे लगभग 510 साल पहले Leonardo da Vinci ने बनाया था.

2. Sunglasses

800 साल पहले कनाडा के Baffin Island में ये Sunglasses मिले थे.

3. Purse

ये पर्स 2,500 से 2,200 BC के बीच बनाया गया था. शोधकर्ताओं की मानें, तो इस पर्स का कपड़ा गल चुका है, बस इसमें टांके गए दांत बचे हुए हैं.

4. Musical Instrument

ये बांसुरी चिड़िया की हड्डी से बनायी गयी है, ये 42,000 से 43,000 साल पुरानी है. शोधकर्ताओं को ये 2012 में मिली थी.

5. सिक्का

2700 साल पुराना ये सिक्का टर्की के Efes में मिला था. ये सोने और चांदी का है.

6. जूते

5,500 साल पुराने ये जूते अमेरिका की एक गुफ़ा में 2010 में मिले थे.

7. मोज़े

ये मोज़े 300 से 499 AD के बीच के हैं. इन्हें 19वी शताब्दी में खोजा गया था.

8. पैंट

ये 3300 साल पुरानी पैंट है. ऊन से बनी ये पैंट चीन में पायी गयी थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं