’आंटी’ के लिए रखा गया फ़ेसबुक इवेंट, लोग आये और मिल कर चिल्लाए, ’बोल न आंटी आऊं क्या’

Sumit Gaur

ढिंचैक पूजा को पीछे छोड़ते हुए ओम प्रकाश मिश्रा इन दिनों अपने ‘बोल न आंटी आऊं क्या’ गाने की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. भले ही ये गाना सुनने में इतना अजीब है कि कान में दर्द दे दे, पर भाई अपने देश में कुछ भी पॉपुलर हो सकता है.

anirudh

इसी पॉपुलैरिटी के मद्देनज़र Shit Indians Say नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक इवेंट के लिए लोगों को इंवाइट किया. इस इवेंट का मकसद सड़क पर ज़ोर-ज़ोर से ‘बोल न आंटी आऊं क्या’ चिल्लाते हुए गुज़रना था.

anirudh

पहले लग रहा था कि ये इवेंट फेल हो जायेगा, पर न सिर्फ़ लोग यहां पहुंचे बल्कि सड़क पर ‘बोल न आंटी आऊं क्या’ चिल्लाते हुए भी दिखे.

एक बात और

ये हो क्या रहा है भइया? कोई भी स्टार बन रहा है. लगता है सच में कलयुग आ गया है!

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं