लक्ष्मी जी ख़ुश हों, इसलिए दिवाली पर कई लोग देते हैं उल्लू की बलि, ये अंधविश्वास नहीं तो क्या है?

Sanchita Pathak

दिवाली… एक ऐसा त्यौहार जब देश का कोना-कोना रौशन हो जाता है. मान्यता है कि भगवान राम 14 वर्ष का वनवास ख़त्म कर अयोध्या लौटे थे और अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था.

दिवाली के दौरान चारों और रौशनी होने के साथ ही एक और चीज़ बढ़ जाती है, तांत्रिकों की गतिविधियां. आप इसमें यक़ीन करें या न करें, लेकिन आज भी कई लोग जादू-टोना करते हैं.

First News TV

दिवाली: हमारे लिए ख़ुशी, तो किसी के लिए मौत

रात का पक्षी ‘उल्लू’ से अक़सर इंसानों को डर लगता है. वैसे तो ये देवी लक्ष्मी का वाहन है, लेकिन इंसानों ने इनकी ज़िन्दगी भी नर्क बना रखी है. दिवाली इंसानों के लिए खुशियां और उत्तर प्रदेश के उल्लुओं के लिए मौत लेकर आता है.

उल्लू की तस्करी

यक़ीन करना मुश्किल है. भला उल्लुओं की तस्करी क्यों की जाएगी? लेकिन मेरठ के बहेलिया समुदाय के लोग दिवाली से पहले ज़ोर-शोर से उल्लुओं की तस्करी में लग जाते हैं.

Live Uttar Pradesh

क्यों की जाती है तस्करी

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पक्षी बाज़ार में दिवाली से पहले उल्लुओं की तादाद बढ़ जाती है. देश के कई घरों में दिवाली के दिन उल्लू की बलि दी जाती है. ऐसी मान्यता है कि अगर दिवाली के दिन उल्लू की बलि दी जाए तो ‘लक्ष्मी’ उस घर में रहने के लिए मजबूर हो जाती हैं.

आगरा में तो इन पक्षियों की ‘होम-डिलिवरी’ भी की जाती है.

सभी अंगों का होता है उपयोग

WWF की एक रिपोर्ट कहती है कि हर साल कितने उल्लूओं की तस्करी होती है, इसके आंकड़े मौजूद नहीं हैं. इसी रिपोर्ट के अनुसार, तांत्रिक उल्लुओं के शरीर के लगभग हर अंग(खोपड़ी, पंख, कान, पंजे, दिल, खून, आंखें, चर्बी, चोंच, आंसू, मांस, हड्डियां) का पूजा में इस्तेमाल करते हैं.

Traffic

बड़े उल्लू की ज़्यादा मांग

WWF की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पाई जाने वाली 30 उल्लूओं की प्रजातियों में से 15 दिवाली में बलि के लिए प्रयोग किए जाते हैं. और इस दौरान सबसे ज़्यादा मांग बड़े उल्लूओं की होती है.

The Indian (Rock) Eagle Owl, Brown Fish Owl, Dusky Eagle Owl, Indian Scops Owl और Mottled Wood Owl… इन 5 प्रजातियों की मांग सबसे ज़्यादा है. ये आकार में बड़े होते हैं, इसीलिए बलि के लिए खोजे जाते हैं.

नई नहीं है उल्लू की तस्करी

2016 में आई New Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के मालनाड क्षेत्र में शिकारी उल्लू पकड़ते हैं और उन्हें कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में इनकी तस्करी की जाती है.

DW

सोशल मीडिया का प्रयोग

वो ज़माना गया, जब तस्करी काफ़ी मुश्किल होती थी. पेड़ों पर निशान बनाए जाते थे. तस्कर भी नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp और Facebook के ज़रिए जानकारी का आदान-प्रदान होता है और ‘माल’ तय स्थान पर पहुंचाया जाता है.

उल्लू की क़ीमत

TOI से बातचीत में Wildlife SOS के Conservation Projects के डायरेक्टर बैजु राजू ने बताया,

आगरा में हमने शिकारियों को पकड़ा था. एक पक्षी 3-30 हज़ार रुपए तक में बेचे जा रहे थे.

वक़्त मिले तो सोचिएगा कि अपने फ़ायदे के लिए हम कितना गिर चुके हैं. जहां तक बात मान्यता की है, तो सोचिए कि क्या लक्ष्मी अपने प्रिय वाहन की ऐसी निर्मम हत्या से प्रसन्न होंगी?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं